Hindi

इस IIM पासआउट की सालान सैलरी 8 करोड़, इनकी कंपनी के पास IPL टीम भी...

Hindi

30 साल तक एफएमसीजी फील्ड में काम किया

हिना नागराजन ने कंपनी में शामिल होने से पहले 30 साल तक एफएमसीजी क्षेत्र में काम किया। इन वर्षों में उन्होंने नेस्ले, मैरी के इंडिया और रेकिट में लीडिंग पोस्ट पर कार्य किया है।

Image credits: social media
Hindi

IIM अहमदाबाद से एमबीए

हिना नागराजन की एक मजबूत एजुकेशनल बैकग्राउंड है। उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल, भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से एमबीए पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

2021 में डियाजियो इंडिया की एमडी और सीईओ बनीं

1 जुलाई, 2021 को उन्हें डियाजियो इंडिया का एमडी और सीईओ नामित किया गया। यह भारत में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के बिजनेस के अधिग्रहण के बाद हुआ।

Image credits: social media
Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कंट्रोल करती है कंपनी

8500 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ, यह फर्म रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कंट्रोल करती है। कुछ वर्षों तक विराट कोहली ने कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया। 

Image credits: social media
Hindi

कंपनी के भारतीय परिचालन की लीडर

हिना कंपनी के भारतीय परिचालन की लीडर हैं, जिसमें 3261 स्टाफ हैं। यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 39000 करोड़ से अधिक है। पहले इसकी कमान विजय माल्या के पास थी।

Image credits: social media
Hindi

मूल सैलरी 2,75,00,000 रुपये

हिना नागराजन की मूल सैलरी 2,75,00,000 रुपये और 2,58,26,850 रुपये बीओए भुगतान है। वर्ष के लिए उनका पीएफ योगदान 33,00,000 रुपये था। उन्हें 13,22,750 रुपये की ग्रेच्युटी मिली।

Image credits: social media
Hindi

8 करोड़ रुपये थी सीटीसी

एआईपी का लक्ष्य 2,200,000 रुपये था। कंपनी की 2020 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि हिना नागराजन की सीटीसी 8 करोड़ रुपये थी। पिछले वर्ष उन्हें कितना मिला यह अज्ञात है।

Image credits: social media

इस एक्ट्रेस से 15 मिनट मिलने के लिए एक अरब प्रिंस ने दिये 4 करोड़

70 साल के शौकिया उबर ड्राइवर ने राइड कैंसिल कर कमा लिए 23 लाख, जानें

कार्तिक जीवाणी की यूपीएससी हैट्रिक, ऐसे बने IAS, स्ट्रेटजी जानिए

दिल्ली की हवा से छूमंतर होगा प्रदूषण, IIT कानपुर ने निकाला सॉल्यूशन