Hindi

इंडियन रेलवे के 10 अनजाने फैक्ट्स, जान कर रह जाएंगे हैरान

Hindi

भारतीय रेलवे unknown facts

भारतीय रेलवे का आकर्षक जीवंत इतिहास, कम ज्ञात फैक्ट्स से भरा है जो किसी को भी आश्चर्यचकित कर सकता है। ढेर सारे फैक्ट्स में से यहां जानें ऐसे 10 सबसे रोचक अननोन फैक्ट्स के बारे में।

Image credits: social media
Hindi

सबसे बड़ा डेली ट्रांसपोर्टेशन प्रोवाइडर

सबसे बड़े डेली ट्रैफिक कैरियर के रूप में प्रसिद्ध भारतीय रेलवे औसतन एक दिन में 12,817 से अधिक ट्रेनों का संचालन करती है। पूरे देश में लगभग 24 मिलियन यात्री हर रोज यात्रा करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज

जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी पर भारतीय रेलवे का पुल एक इंजीनियरिंग चमत्कार है। सुरम्य चिनाब कण्ठ तक फैला यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है, जो नदी तल से लगभग 359 मीटर ऊपर है।

Image credits: social media
Hindi

आईआरसीटीसी पोर्टल पर हैवी ट्रैफिक

प्रतिदिन ट्रेन टिकट बुक करने वाले लाखों यूजर्स के बीच इसकी लोकप्रियता के कारण आईआरसीटीसी पोर्टल पर हर दिन हेवी ट्रैफिक होता है। प्रति मिनट लगभग 12 लाख लोग इसका उपयोग करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय रेलवे का एक स्टेशन 2 राज्यों तक फैला हुआ है

भारतीय रेलवे का नवापुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर फैला एक अनूठा जंक्शन है। यहां साइनबोर्ड से लेकर सिटिंग चेयर तक दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय रेलवे के निर्माण में हाथियों ने मदद की

भारतीय रेलवे की स्थापना के दौरान हाथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन राजसी प्राणियों ने घने जंगलों को साफ करने में मदद की।चुनौतीपूर्ण इलाकों में भारी मशीनरी खींची।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा एंप्लायर

भारतीय रेलवे वर्ल्ड लेवल पर एक विशाल रोजगार प्रदाता के रूप में खड़ा है, जिसमें 1.3 मिलियन से अधिक लोगों का कार्यबल है। 

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म का घर

भारतीय रेलवे गर्व से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म की मेजबानी करता है, जो लगभग 1,366 मीटर तक फैला है। 

Image credits: social media
Hindi

भारतीय रेलवे का एक शुभंकर (mascot) है

भारतीय रेलवे ने 2002 में एक सफेद हाथी भोलू को अपने ऑफिशियल mascot के रूप में पेश किया।रेलवे गार्ड के रूप में सजा यह विशाल प्राणी भारतीय रेलवे के 150 वें वर्ष पर तस्वीर में आया था। 

Image credits: social media
Hindi

गतिमान एक्सप्रेस, सबसे तेज भारतीय ट्रेन

गतिमान एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है, जो 160 किमी/घंटा तक की गति से चलती है। यह हाई-स्पीड ट्रेन दिल्ली को आगरा से जोड़ती है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Image credits: social media
Hindi

फेयरी क्वीन, सबसे पुराना एक्टिव भाप इंजन

1855 की फेयरी क्वीन भारतीय रेलवे इतिहास में एक रत्न, विश्व का पर सबसे पुराने वर्किंग भाप इंजन है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज यह राजसी इंजन दिल्ली और अलवर के बीच चलती है।

Image credits: social media

CAT Exam 2023 इंपोर्टेंट गाइडलाइन, सभी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी

गन्ने के पत्तों से बनी झोपड़ी में रहता था परिवार, IAS बना बेटा

हौसला तोड़ बाधाओं को पार कर UPSC क्रैक किया, बने IAS

IIT ग्रेजुएट यह महिला है देश की सबसे अमीर सेल्फमेड वुमन