क्रिकेट छोड़ IPS बने कार्तिक मधिरा, UPSC के लिए छोड़ी हाई सैलरी जॉब
Education Nov 04 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
आईपीएस कार्तिक मधिरा कौन हैं?
आईपीएस कार्तिक मधिरा हैदराबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री ली है।
Image credits: social media
Hindi
क्रिकेट के शौकीन
कार्तिक को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा। उन्होंने इसे विभिन्न एज ग्रुप - 13, 15, 17 और 19 में खेला। लेकिन चोट सहित कुछ पर्सनल कारणों से उन्होंने दूसरा रास्ता चुना।
Image credits: social media
Hindi
जॉब में मन नहीं लगा
उन्होंने 6 महीने तक डेलॉइट में काम किया लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका दिल कहीं और है और फिर उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी।
Image credits: scoial media
Hindi
असफलता से घबराये नहीं
कार्तिक ने शुरुआती निराशाओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। अपने पहले तीन प्रयासों में प्रीलिम्स परीक्षा में असफल होने के बावजूद, उन्होंने पढ़ाई करना कभी नहीं छोड़ा।
Image credits: social media
Hindi
चौथे प्रयास में मिला AIR 103
यूपीएससी में उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था। 2019 में उन्होंने न केवल प्रीलिम्स बल्कि मेन्स और इंटरव्यू को भी 103 की एआईआर के साथ पास करके अपने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
महाराष्ट्र कैडर
क्रिकेट से आईपीएस को करियर के रूप में चुनने के बावजूद उनका खेल के प्रति जुनून जारी रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिलहाल महाराष्ट्र कैडर में तैनात हैं।