Education

किसान के बेटे ने गांव में रह कर ऐसे की UPSC की तैयारी, मिला AIR...

Image credits: social media

गरीबी, सामाजिक दबाव झेला

कम आय वाले परिवारों के कई यूपीएससी उम्मीदवारों को सफलता से पहले गरीबी, सामाजिक दबाव सहित कई बाधाओं को पार करना पड़ता है। जानिए ऐसे ही कैंडिडेट उत्कर्ष गौरव की सफलता की कहानी।

Image credits: scoial media

कौन हैं उत्कर्ष गौरव?

बिहार के अमरगांव के मूल निवासी उत्कर्ष ने 12वीं कक्षा की शिक्षा पूरी की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की। कुछ समय बाद ही उत्कर्ष ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

Image credits: social media

किसान पिता का बेटा

उत्कर्ष के पिता एक किसान हैं, मां गृहिणी हैं। 2018 में बी.टेक की डिग्री हासिल करने के बाद वह दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग में दाखिला लेने के लिए वहां चले गए।

Image credits: scoial media

लॉकडाउन के कारण गांव लौटना पड़ा

दुर्भाग्य से कोचिंग में दाखिला लेने के बाद महामारी के प्रकोप के कारण COVID-19 लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपने गृहनगर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Image credits: scoial media

गांव से UPSC की तैयारी

उत्कर्ष को अपने गृहनगर में सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ा लोग घर पर बैठे रहने के लिए ताने देने लगे थे। लेकिन उनके मन में बड़ा सपना था। वे अपने गांव से UPSC की तैयारी कर रहे थे।

Image credits: social media

UPSC परीक्षा में AIR 709

गांव में रह कर तैयारी करने से दिल्ली में रहने का खर्च कम करने में मदद मिली। उत्कर्ष की दृढ़ता का फल 2022 में मिला जब उन्होंने UPSC परीक्षा में AIR 709 हासिल किया। 

Image credits: social media

ऑनइलान स्टडी से तैयारी

UPSC में सफलता पाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी खत्म कर दी थी। जब वह गांव में रहते थे तो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी ऑनइलान स्टडी करके पूरी की।

Image credits: social media

यू-ट्यूब की हेल्प ली

यू-ट्यूब की हेल्प से 4 घंटे तक सामान्य ज्ञान, ज्योग्रॉफी (वैकल्पिक विषय) के नोट्स बनाने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की। इंटरव्यू के समय दिल्ली में 7 मॉक इंटरव्यू दिए और वापस घर आ गए थे।

Image credits: social media

गांव वालों का ताना

गांव वाले ताना देते थे- कहते थे कि इंजीनियरिंग करके बैठा हुआ है, लेकिन घर वालों ने समझाया और हार नहीं मानने दी। इसके बाद उन्होंने UPSC क्रैक करने की ठान ली। और सफलता हासिल की।

Image credits: social media

तीन असफलता के बाद टूट गये थे

उत्कर्ष गौरव के अनुसार UPSC की तैयारी के लिए दृढ़ इच्छा होनी चाहिए। जब तीसरे प्रयास में वे प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाये तो पूरी तरह टूट चुके थे लेकिन फिर से तैयारी में लग गये थे।

Image credits: social media

चौथे प्रयास में मिली सफलता

उत्कर्ष गौरव का साल 2022 में चौथा अटैम्प्ट था, जिसमें मेंस और इंटरव्यू तक वह पहली बार पहुंचे। इस बार वे सभी राउंड्स को क्लियर करने में सफल रहे।

Image credits: social media