Hindi

IIT, IIM नहीं इस कॉलेज के छात्र रुतुराज गोडसे को जबरदस्त सैलरी पैकेज

Hindi

बिट्स पिलानी केके बिड़ला गोवा कैंपस का छात्र

आईटी कंपनियों के लिए कैंपस हायरिंग में गिरावट के बावजूद, बिट्स पिलानी केके बिड़ला गोवा कैंपस के एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग छात्र को हाल ही में जबरदस्त सैलरी ऑफर की गई थी।

Image credits: social media
Hindi

60.8 लाख रुपये का जॉब ऑफर

एक अमेरिकी एमएनसी, डीई शॉ ने छात्र रुतुराज गोडसे को सालाना 60.8 लाख रुपये की सैलरी के साथ एक शानदार पैकेज ऑफर किया।

Image credits: social media
Hindi

रुतुराज का साल का हाईएस्ट पैकेज

एक रिपोर्ट के अनुसार रुतुराज का साल का हाईएस्ट पैकेज संस्थान में पिछले साल के डोमेस्टिक सैलरी पैकेज से 35 प्रतिशत अधिक है।

Image credits: social media
Hindi

रुतुराज को सबसे अधिक पैकेज

रुतुराज उस वर्ष में सबसे आगे थे जब 79 से अधिक छात्रों ने प्रति वर्ष 40 लाख रुपये से अधिक का पैकेज हासिल किया था।

Image credits: social media
Hindi

कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स

यह स्पष्ट नहीं है कि रुतुराज ने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया या नहीं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कूलिंग, इंटर्नशिप

रुतुराज ने भारती विद्यापीठ सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुणे और दिल्ली पब्लिक स्कूल पुणे से पढ़ाई की।अमेरिकन एक्सप्रेस और डीई शॉ इंडिया जैसी कंपनियों के साथ इंटर्नशिप की है।

Image credits: social media
Hindi

आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप

ऋतुराज एक मेधावी छात्र रहे हैं। बिट्स पिलानी, केके बिड़ला गोवा कैंपस में अपने पहले वर्ष में उन्हें 2019 में 1 लाख रुपये प्रति वर्ष की आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप प्राप्त हुई।

Image credits: social media
Hindi

BITSAT एंट्रेंस एग्जाम में सेकेंड पोजिशन

वह BITS के लिए BITSAT एंट्रेंस एग्जाम में दूसरे स्थान पर आए  थे। अपने चौथे वर्ष के दौरान उन्होंने "इनोवेट इंडिया कोडिंग चैंपियनशिप (IICC) -22' में सेकंड रनर-अप पोजिशन जीता था।

Image credits: social media
Hindi

इनोवेट इंडिया कोडिंग चैंपियनशिप (IICC) -22

यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और ऑनलाइन अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म कोडिंग निन्जा द्वारा आयोजित की गईा थी।

Image credits: social media

फेसबुक जॉब, 6.5 करोड़ सैलरी, फिर राहुल पांडेय ने क्यों छोड़ी नाैकरी?

मॉडल से बनी IAS, यूपीएससी क्रैक करने के लिए छोड़ा मिस इंडिया का सपना

MBA 50 हजार से भी कम में करें, दिल्ली, बेंगलुरु के टॉप संस्थानों से

ये हैं 9 करोड़ से अधिक सैलरी पैकेज वाले DU ग्रेजुएट, इस कंपनी के CFO