Education

ये हैं 9 करोड़ से अधिक सैलरी पैकेज वाले DU ग्रेजुएट, इस कंपनी के CFO

Image credits: social media

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी

इंफोसिस 580000 करोड़ से अधिक मार्केट कैप के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी है। 1981 में नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणि और अन्य इंजीनियरों द्वारा स्थापित इसकी विरासत लंबी है। 

Image credits: social media

इंफोसिस को मिला कई IT दिग्गज का नेतृत्व

इंफोसिस वर्षों से कई आईटी दिग्गज के नेतृत्व में रहा है। वर्तमान में इसका नेतृत्व आईआईटी के पूर्व छात्र सलिल पारेख कर रहे हैं जो सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं लेकिन

Image credits: social media

वित्तीय निर्णय डीयू के ग्रेजुएट के हाथों में

इस कंपनी के वित्तीय निर्णय एक सीए और डीयू के ग्रेजुएट के हाथों में है। जिस कॉमर्स ग्रेजुएट के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसने कोविड 19 महामारी के दौरान कंपनी को आगे बढ़ाया।

Image credits: social media

कुल मुआवजा 9 करोड़ रुपये से अधिक

कंपनसेशन एनालिसिस फर्म इकोनॉमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार 2022 में उनका कुल मुआवजा 9 करोड़ रुपये से अधिक था। वित्त वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में उनकी सैलरी 37 प्रतिशत बढ़ गई।

Image credits: social media

इंफोसिस के CFO

यह व्यक्ति हैं नीलांजन रॉय जो इंफोसिस के CFO हैं। ये 2019 में इंफोसिस में शामिल हुए। इससे पहले भारती एयरटेल लिमिटेड के वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य किया।

Image credits: social media

ग्लोबल एक्सपीरिएंस

उन्होंने भारत, यूरोप और अमेरिका में यूनिलीवर के परिचालन में भी काम किया था। एक स्थापित फाइनेंस लीडर के रूप में नीलांजन के पास ग्लोबल एक्सपीरिएंस है।

Image credits: social media

वर्क एक्सपीरिएंस

जिसमें शेयरधारक मूल्य निर्माण, ईएसजी और कॉर्पोरेट प्रशासन, ट्रेजरी और फंडिंग, एम एंड ए, निवेशक संबंध, कराधान, वित्तीय लेखांकन और रिपोर्टिंग शामिल है।

Image credits: social media

डीयू से कॉमर्स ग्रेजुएट

नीलांजन रॉय ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक (ऑनर्स) किया है और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

Image credits: social media