देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों से एमबीए करने का सपना हर मैनेजमेंट स्टूडेंट का होता है लेकिन कई बार इन संस्थानों की फीस पॉकेट से बाहर की बात हो जाती है।
जानें देश के उन पॉपुलर संस्थानों के बारे में जहां से बहुत ही कम बजट में आपका एमबीए करने का सपना पूरा हो सकता है।
एमबीए कोर्स कई ड्यूरेशन के होते हैं जिसमें कुछ 6 महीने, 1 साल, दो साल, डिग्री प्रोग्राम, डिप्लोमा प्रोग्राम, सर्टिफिकेट प्रोग्राम हैं। इन दिनों 1 ईयर एमबीए प्रोग्राम खूब पॉपुलर है।
1 ईयर एमबीए प्रोग्राम को करने में एक ओर स्टूडेंट का समय बचता है और दूसरी ओर फीस भी। ऐसे में इस ऑप्शन के बारे में सोचना भी काफी फायदेमंद है।
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स- 38 हजार, PUMBA, पुणे-1.40 लाख, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नई दिल्ली-1.92 लाख, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस-1.89 लाख, IISC बेंगलुरु - 5.18 लाख है।
एक साल का एमबीए प्रोग्राम को विशेष तरीके से डिजाइन किया जाता है जिसमें दो साल के एमबीए प्रोग्राम के सभी मुख्य टॉपिक्स एड किये जाते हैं।
1 साल के एमबीए प्रोग्राम को करने से समय की पूरी बचत होती है। 2 साल के एमबीए प्रोग्राम में अक्सर स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में बीजी रखा जाता है।
टॉप मैनेजमेंट संस्थानों की फीस बहुत ज्यादा होती है जो सभी के लिए अफोर्ड कर पाना संभव नहीं होता लेकिन 1 साल वाले कोर्स की फीस कम होती है जिससे पॉपुलर संस्थान से पढ़ना आसान होता है।
1 ईयर एमबीए कोर्स करने के दौरान कॉलेज जाने के सख्त नियमो में छूट मिलती है जबकि दो साल एमबीए कोर्स में ऐसा नहीं है। ऐसे में आप घर बैठे अपना एमबीए कोर्स पूरा कर सकते हैं।
वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए 1 ईयर एमबीए प्रोग्राम बहेद सूटेबल है। बिना जॉब ड्रॉप किये आसानी से वे अपनी एमबीए की डिग्री हासिल कर सकते हैं।