Hindi

MBA 50 हजार से भी कम में करें, दिल्ली, बेंगलुरु के टॉप संस्थानों से

Hindi

टॉप मैनेजमेंट संस्थान से MBA करना ज्यादातर का सपना

देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों से एमबीए करने का सपना हर मैनेजमेंट स्टूडेंट का होता है लेकिन कई बार इन संस्थानों की फीस पॉकेट से बाहर की बात हो जाती है। 

Image credits: unsplash
Hindi

कम बजट में भी पूरी कर सकते हैं यह ड्रीम

जानें देश के उन पॉपुलर संस्थानों के बारे में जहां से बहुत ही कम बजट में आपका एमबीए करने का सपना पूरा हो सकता है।

Image credits: unsplash
Hindi

अलग-अलग ड्यूरेशन के एमबीए कोर्स

एमबीए कोर्स कई ड्यूरेशन के होते हैं जिसमें कुछ 6 महीने, 1 साल, दो साल, डिग्री प्रोग्राम, डिप्लोमा प्रोग्राम, सर्टिफिकेट प्रोग्राम हैं। इन दिनों 1 ईयर एमबीए प्रोग्राम खूब पॉपुलर है।

Image credits: unsplash
Hindi

टाइम और फीस दोनों की बचत

1 ईयर एमबीए प्रोग्राम को करने में एक ओर स्टूडेंट का समय बचता है और दूसरी ओर फीस भी। ऐसे में इस ऑप्शन के बारे में सोचना भी काफी फायदेमंद है।

Image credits: unsplash
Hindi

लो बजट वाले एमबीए कॉलेज

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स- 38 हजार, PUMBA, पुणे-1.40 लाख, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नई दिल्ली-1.92 लाख, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस-1.89 लाख, IISC बेंगलुरु - 5.18 लाख है।

Image credits: Getty
Hindi

1 ईयर एमबीए प्रोग्राम-फायदे

एक साल का एमबीए प्रोग्राम को विशेष तरीके से डिजाइन किया जाता है जिसमें दो साल के एमबीए प्रोग्राम के सभी मुख्य टॉपिक्स एड किये जाते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

समय की बचत

1 साल के एमबीए प्रोग्राम को करने से समय की पूरी बचत होती है। 2 साल के एमबीए प्रोग्राम में अक्सर स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में बीजी रखा जाता है।

Image credits: unsplash
Hindi

कम फीस

टॉप मैनेजमेंट संस्थानों की फीस बहुत ज्यादा होती है जो सभी के लिए अफोर्ड कर पाना संभव नहीं होता लेकिन 1 साल वाले कोर्स की फीस कम होती है जिससे पॉपुलर संस्थान से पढ़ना आसान होता है।

Image credits: unsplash
Hindi

ऑनलाइन फैसिलिटी

1 ईयर एमबीए कोर्स करने के दौरान कॉलेज जाने के सख्त नियमो में छूट मिलती है जबकि दो साल एमबीए कोर्स में ऐसा नहीं है। ऐसे में आप घर बैठे अपना एमबीए कोर्स पूरा कर सकते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

प्रोफेशनल्स के लिए सूटेबल

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए 1 ईयर एमबीए प्रोग्राम बहेद सूटेबल है। बिना जॉब ड्रॉप किये आसानी से वे अपनी एमबीए की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

Image Credits: unsplash