लिंक्डइन का नया वर्चुअल करियर कोच, करेगा आपसे बात, ऐसे मिलेगी नौकरी
Hindi

लिंक्डइन का नया वर्चुअल करियर कोच, करेगा आपसे बात, ऐसे मिलेगी नौकरी

वर्चुअल करियर कोच
Hindi

वर्चुअल करियर कोच

लिंक्डइन में जॉब सर्च एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए एआई-ऑपरेटेड टूल एड किया गया है। यह चैटबॉट एक वर्चुअल करियर कोच के रूप में काम करता है।

Image credits: Getty
क्या करता है चैटबॉट
Hindi

क्या करता है चैटबॉट

चैटबॉट नौकरी के अवसरों, स्किल इंप्रूवमेंट और कंपनी की जानकारी पर गाइडेंस देता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों की सामान्य चिंताओं को दूर करना और आत्मविश्वास बढ़ाना है।

Image credits: Getty
जॉब सर्च को सुव्यवस्थित करता है
Hindi

जॉब सर्च को सुव्यवस्थित करता है

लिंक्डइन के मुख्य प्रोडक्ट ऑफिसर तोमर कोहेन के अनुसार ये चैटबॉट नौकरी चाहने वालों और नौकरी के अवसरों के बीच अंतर को पाटते हैं, नौकरी खोजने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्रीमियम लिंक्डइन मेंबर्स

हालांकि यह सुविधा सबके लिए नहीं है। यह जॉब सर्च फैसलिटी केवल प्रीमियम लिंक्डइन सदस्यों के लिए उपलब्ध है।

Image credits: Getty
Hindi

टेकअवेज की भी लॉन्चिंग

कंपनी "टेकअवेज" भी लॉन्च कर रही है, जो एक AI फीचर है जो सलाह के साथ पर्सनलाइज्ड पोस्ट समरी प्रदान करता है। यह यूजर्स को अपने प्रोफेशनल डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए नॉलेज देता है।

Image credits: Getty
Hindi

668 नौकरियां गईं

बता दें कि लिंक्डइन ने हाल ही में छंटनी राउंड की घोषणा की थी, जिससे इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट, टैलेंट और फाइनेंस डिपार्टमेंट्स में लगभग 668 पद प्रभावित हुए।

Image credits: Getty
Hindi

नौकरी में छंटनी क्यों

नौकरी में ये कटौती तब हुई है जब लिंक्डइन लगातार आठ तिमाहियों में साल दर साल कम राजस्व वृद्धि से जूझ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट रेवेन्यू

पिछले दो वर्षों में लगातार लिंक्डइन की मूल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दूसरी तिमाही में राजस्व में केवल 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Image credits: Getty
Hindi

कई राउंड में हुई छंटनी

लिंक्डइन पर छंटनी जो कंपनी के कार्यबल का 3 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करती है, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जनवरी और जुलाई में घोषित 10,000 नौकरियों की कटौती के अतिरिक्त है।

Image credits: Getty
Hindi

कुल राजस्व वृद्धि में गिरावट

हाल के महीनों में कंपनी की कुल राजस्व वृद्धि में गिरावट आई है, जिससे सीईओ सत्या नडेला को कंपनी में लागत कम करने और राजस्व को प्राथमिकता देने पर मजबूर होना पड़ा है।

Image credits: Getty

किस्मत ने खेला खेल, टूटा डॉक्टर बनने का सपना, फिर UPSC में मिली AIR...

IIT, IIM नहीं इस कॉलेज के छात्र रुतुराज गोडसे को जबरदस्त सैलरी पैकेज

फेसबुक जॉब, 6.5 करोड़ सैलरी, फिर राहुल पांडेय ने क्यों छोड़ी नाैकरी?

मॉडल से बनी IAS, यूपीएससी क्रैक करने के लिए छोड़ा मिस इंडिया का सपना