Hindi

इस इंजीनियर ने बिना कोचिंग UPSC में हासिल की AIR 67, ये थी स्ट्रेटजी

Hindi

UPSC में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और सब्र दोनों जरूरी

यूपीएससी के लिए लगातार मेहनत के बाद भी बहुत कम लोग ही परीक्षा में सफल होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लए सब्र की भी जरूरत होती है।

Image credits: social media
Hindi

कस्तूरी पांडा UPSC AIR 67

जानें ऐसी ही एक यूपीएससी कैंडिडेट कस्तूरी पांडा की यूपीएससी सफलता की कहानी जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 67 एआईआर हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं आईएएस कस्तूरी पांडा?

ओडिशा की मूल निवासी कस्तूरी पांडा ने 2022 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 67वां स्थान हासिल किया। सिविल सेवा परीक्षा लिखित परीक्षा में कुल 1006 अंकों में उन्होंने 822 प्राप्त किये।

Image credits: social media
Hindi

कंप्यूटर साइंस में बी.टेक

कस्तूरी पांडा बिना किसी कोचिंग के अपने दूसरे प्रयास में आईएएस अधिकारी पद तक पहुंची। इससे पहले उन्होंने एनआईटी राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की।

Image credits: social media
Hindi

पहले प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पहुंची

कस्तूरी के अनुसार वह अपने पहले ही प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पुहंचने में सफल रही थीं। लेकिन इंटरव्यू राउंड में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा। 

Image credits: social media
Hindi

स्मार्ट स्टडी मेथड से पढ़ाई

कस्तूरी पांडा ने अपनी कमजोरियों पर काम करना जारी रखा और यूपीएससी परीक्षा दोबारा दी। उनके अनुसार पूरे यूपीएससी सिलेबस को स्मार्ट स्टडी मेथड का उपयोग करके कवर किया जाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कक्षा नौ से 12वीं तक की पुस्तकें पढ़ीं

वह बेसिक चीजें पढ़कर यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह देती हैं। वह इसी तरह पढ़ाई करती थी। उन्होंने कक्षा नौ से 12वीं तक की पुस्तकें पढ़ीं।

Image credits: social media
Hindi

फोकस के साथ पढ़ाई

कस्तूरी पांडा ने घर पर रहकर कई टेस्ट क्वेश्चन सॉल्व किए। उसने अपनी परीक्षा के लिए पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किया।

Image credits: social media
Hindi

50 सब्जेक्ट स्पेसिफिक और 50 फुल लेंथ एग्जाम दिये

2020 की प्रारंभिक परीक्षा से पहले कस्तूरी ने 50 सब्जेक्ट स्पेसिफिक और 50 फुल लेंथ एग्जाम देने का दावा किया है।

Image credits: social media
Hindi

पिछले प्रैक्टिस टेस्ट को अपडेट किया

कस्तूरी पांडा ने 2022 के प्रयास के दौरान लगभग तीस फुल लेंथ एग्जाम दिये। पिछले प्रैक्टिस टेस्ट को भी अपडेट किया।

Image credits: social media
Hindi

दो घंटे में 90-94 प्रश्न पूरा करने का लक्ष्य

इस तरह अपने दोनों प्रयासों में बढ़िया परफॉर्म किया और कटऑफ से आगे बढ़ी। उनका लक्ष्य 100 या उससे अधिक अंक के लिए दो घंटे में 90-94 प्रश्न पूरा करना होता था।

Image credits: social media

किसान के बेटे ने गांव में रह कर ऐसे की UPSC की तैयारी, मिला AIR...

CAT 2023 सफलता के लिए बेस्ट प्रिपरेशन स्ट्रेटजी, इंटरव्यू टिप्स

लिंक्डइन का नया वर्चुअल करियर कोच, करेगा आपसे बात, ऐसे मिलेगी नौकरी

किस्मत ने खेला खेल, टूटा डॉक्टर बनने का सपना, फिर UPSC में मिली AIR...