जीनियस चैलेंज के 10 ट्रिकी सवाल, जो सुलझा ले वही है असली बुद्धिमान
Hindi

जीनियस चैलेंज के 10 ट्रिकी सवाल, जो सुलझा ले वही है असली बुद्धिमान

IQ के 10 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 10 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
ट्रिकी लॉजिक (Tricky Logic) प्रश्न: 1
Hindi

ट्रिकी लॉजिक (Tricky Logic) प्रश्न: 1

ऐसी कौन-सी चीज है जो दौड़ सकती है, लेकिन पैर नहीं होते?

(A) कार

(B) घड़ी 

(C) ट्रेन

(D) पंखा

Image credits: Getty
कौन बनेगा टॉपर? (Bonus Tricky Question) प्रश्न: 2
Hindi

कौन बनेगा टॉपर? (Bonus Tricky Question) प्रश्न: 2

कोई महिला अपने बेटे की ओर इशारा करके कहती है – "इस लड़के की माँ, मेरे ससुर की बहू है।" तो लड़का उस महिला से क्या संबंध रखता है?

(A) बेटा 

(B) भतीजा

(C) पोता

(D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Logical Reasoning) प्रश्न: 3

एक आदमी दक्षिण की ओर मुंह करके खड़ा है। वह बाईं ओर 90° घूमता है, फिर दाईं ओर 180° और फिर बाईं ओर 90° घूमता है। अब वह किस दिशा में है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पश्चिम

(D) पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी मैथ्स (Tricky Maths) प्रश्न: 4

1 से 100 तक कुल कितनी संख्याओं में ‘9’ आता है?

(A) 10

(B) 19

(C) 20

(D) 21

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 5

यदि TABLE को UCDNG कोड किया जाता है, तो CHAIR को कैसे कोड किया जाएगा?

(A) DKCLT

(B) EJCKT

(C) FKEMT

(D) GKFMT

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser) प्रश्न: 6

ऐसा कौन-सा शब्द है जिसे हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में एक जैसा लिखा और पढ़ा जाता है?

(A) MOM

(B) WOW

(C) RADAR

(D) NUN

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Logical Reasoning) प्रश्न: 7

किसी आदमी ने अपने दोस्त से कहा, "आज से 5 दिन पहले सोमवार था।" तो अगले 3 दिन बाद कौन-सा दिन होगा?

(A) शनिवार

(B) रविवार

(C) सोमवार

(D) मंगलवार

Image credits: Getty
Hindi

बोनस ट्रिकी सवाल (Bonus Tricky Question) प्रश्न: 8

ऐसा कौन-सा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?

(A) फरवरी

(B) जनवरी

(C) सभी महीने

(D) मार्च

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Number Puzzle) प्रश्न: 9

एक ट्रक 10km/h की स्पीड से एक किलोमीटर का रास्ता तय करता है। लेकिन लौटते वक्त 15km/h की स्पीड से आता है। उसकी एवरेज स्पीड क्या होगी?

(A) 12.5 km/h

(B) 13 km/h

(C) 12 km/h

(D) 11.5 km/h

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड मिस्ट्री (Word Mystery) प्रश्न: 10

एक ऐसा शब्द बताइए जिसमें 100 अक्षर होते हैं?

(A) Century

(B) Hundred

(C) Score

(D) Tonne

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर- (B) घड़ी

2 उत्तर- (A) बेटा

3 उत्तर- (A) उत्तर

4 उत्तर- (B) 19

5 उत्तर- B) EJCKT

6 उत्तर- (A) MOM

7 उत्तर- B) रविवार

8 उत्तर- (C) सभी महीने

9 उत्तर- C) 12 km/h

10 उत्तर- (A) Century

Image credits: Getty

कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा? जानिए कौन-से स्कूल-कॉलेज से की पढ़ाई

इंफोसिस में कितने घंटे काम करते थे नारायण मूर्ति? सुधा मूर्ति ने बताया

सिर्फ 12वीं पास हैं कुणाल कामरा, जानिए कॉलेज छोड़ने की क्या थी मजबूरी

NEET UG 2025: 700+ स्कोर करना है? अपनाएं यह दमदार स्ट्रेटजी