Hindi

कितना तेज है आपका दिमाग! इन 7 IQ सवालों से चेक करें टैलेंट

Hindi

7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां है 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, ट्रिकी मैथ्स, जीके, ब्लड रिलशेन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzles) सवाल: 1

ऐसा क्या है जो एक मिनट में एक बार, एक पल में दो बार आता है, लेकिन एक हजार साल में कभी नहीं आता?

a) M

b) A

c) E

d) L

Image credits: Getty
Hindi

रक्त संबंध (Blood Relations) सवाल: 2

यदि राम का पिता श्याम है और श्याम का भाई रघु है, तो राम और रघु का क्या रिश्ता है?

a) चाचा-भतीजा

b) भाई

c) मामा-भांजा

d) कजिन

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzle) सवाल: 3

अगर किसी कार की कीमत ₹250,000 है और उसके मूल्य में 10% की वृद्धि होती है, तो नई कीमत क्या होगी?

a) ₹260,000

b) ₹255,000

c) ₹275,000

d) ₹270,000

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) सवाल: 4

ऐसा क्या है जिसे हम दिन-रात देखते हैं, पर कभी नहीं छू सकते?

a) आकाश

b) सूरज

c) चांद

d) समय

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzles) सवाल: 5

अगर 2 पेंसिल 50 पैसे में मिलती हैं, तो 20 पेंसिल कितने में मिलेंगी?

a) 100 पैसे

b) 500 पैसे

c) 200 पैसे

d) 1000 पैसे

Image credits: Getty
Hindi

जनरल नॉलेज (General Knowledge - GK) सवाल: 6

भारत में हमारे राष्ट्रपिता कौन माने जाते हैं?

a) जवाहरलाल नेहरू

b) महात्मा गांधी

c) सुभाष चंद्र बोस

d) डॉ. भीमराव अंबेडकर

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning) सवाल: 7

एक विमान USA और कनाडा की सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। वे जीवित लोगों को कहां दफनाएंगे?

a) USA में

b) कनाडा में

c) दोनों देशों में

d) जीवित लोगों को दफनाया नहीं जाता

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 जवाब: a) M

2 जवाब: b) भाई

3 जवाब: a) ₹260,000

4 जवाब: d) समय

5 जवाब: b) 500 पैसे

6 जवाब: b) महात्मा गांधी

7 जवाब: d) जीवित लोगों को दफनाया नहीं जाता

Image credits: Getty

UPSC क्रैक करने में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स सबसे आगे? चौंका देगा आंकड़ा

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी हर्षिता, कूट-कूट कर भरा है टैलेंट

आपका दिमाग रहता है सुपरचार्ज? इन 7 IQ सवालों से चेक करें अपना टैलेंट

कौन है हर्षा रिछारिया? कितनी पढ़ी-लिखी महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी