कितना तेज है आपका दिमाग! इन 7 IQ सवालों से चेक करें टैलेंट
Education Jan 18 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां है 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, ट्रिकी मैथ्स, जीके, ब्लड रिलशेन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली (Word Puzzles) सवाल: 1
ऐसा क्या है जो एक मिनट में एक बार, एक पल में दो बार आता है, लेकिन एक हजार साल में कभी नहीं आता?
a) M
b) A
c) E
d) L
Image credits: Getty
Hindi
रक्त संबंध (Blood Relations) सवाल: 2
यदि राम का पिता श्याम है और श्याम का भाई रघु है, तो राम और रघु का क्या रिश्ता है?
a) चाचा-भतीजा
b) भाई
c) मामा-भांजा
d) कजिन
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय पहेली (Math Puzzle) सवाल: 3
अगर किसी कार की कीमत ₹250,000 है और उसके मूल्य में 10% की वृद्धि होती है, तो नई कीमत क्या होगी?
a) ₹260,000
b) ₹255,000
c) ₹275,000
d) ₹270,000
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली (Word Puzzle) सवाल: 4
ऐसा क्या है जिसे हम दिन-रात देखते हैं, पर कभी नहीं छू सकते?
a) आकाश
b) सूरज
c) चांद
d) समय
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय पहेली (Math Puzzles) सवाल: 5
अगर 2 पेंसिल 50 पैसे में मिलती हैं, तो 20 पेंसिल कितने में मिलेंगी?
a) 100 पैसे
b) 500 पैसे
c) 200 पैसे
d) 1000 पैसे
Image credits: Getty
Hindi
जनरल नॉलेज (General Knowledge - GK) सवाल: 6
भारत में हमारे राष्ट्रपिता कौन माने जाते हैं?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) महात्मा गांधी
c) सुभाष चंद्र बोस
d) डॉ. भीमराव अंबेडकर
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning) सवाल: 7
एक विमान USA और कनाडा की सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। वे जीवित लोगों को कहां दफनाएंगे?