Hindi

सिर्फ जीनियस हल कर सकते हैं ये 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप तैयार हैं?

Hindi

7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, जीके और ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning Puzzle): 1

अगर सभी गुलाब लाल हैं और कुछ गुलाब खिले हुए हैं, तो कौन सा सही है?

a) कुछ खिले हुए गुलाब लाल हैं।

b) सभी खिले हुए गुलाब लाल हैं।

c) कोई गुलाब खिला नहीं है।

d) कोई गुलाब लाल नहीं हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जीके क्वेश्चन (GK Question): 2

भारत में सबसे लंबी नदी कौन सी है?

a) गंगा

b) यमुना

c) ब्रह्मपुत्र

d) गोदावरी

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle): 3

समीकरण को हल करें: 2x + 3 = 15

a) 5

b) 6

c) 7

d) 8

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): 4

किसी शब्द में ऐसा कौन सा अक्षर है जो सामने से और पीछे से एक जैसा दिखाई दे?

a) म

b) आ

c) अ

d) न

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): 5

"गाय" शब्द को उल्टा करने पर क्या शब्द बनेगा?

a) परि

b) याग

c) गय

d) गाय

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning Puzzle): 6

यदि "CAT" का कोड "DBU" है, तो "DOG" का कोड क्या होगा?

a) EPH

b) DPH

c) EPI

d) FQJ

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation): 7

मोहित का पुत्र केविन है और केविन की बहन का नाम सीमा है। तो सीमा, मोहित के लिए क्या रिश्ते में है?

a) बेटी

b) बहन

c) भतीजी

d) नाती

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: a) कुछ खिले हुए गुलाब लाल हैं

2 उत्तर: a) गंगा

3 उत्तर: b) 6

4 उत्तर: a) म

5 उत्तर: b) याग

6 उत्तर: a) EPH

7 उत्तर: a) बेटी

Image credits: Getty

अरविंद केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनयरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज

कौन था कोहिनूर हीरे का असली मालिक? कहां मिला था यह अनमोल रत्न

भारत की पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले को जानिए, 10 रोचक बातें

सुपरमाइंड चैलेंज: 7 ट्रिकी IQ सवाल, हल कर के जानें अपनी ब्रेन पावर!