कौन था कोहिनूर हीरे का असली मालिक? कहां मिला था यह अनमोल रत्न
Education Jan 03 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
कोहिनूर हीरा कहां है?
कोहिनूर हीरा सुनते ही ज्यादातर लोगों के मन में एक कसक उठती है। आखिर, ये बेशकीमती हीरा कभी भारत का था, लेकिन आज इंग्लैंड में है।
Image credits: Getty
Hindi
कई हाथों से गुजरा और फिर ब्रिटेन पहुंचा कोहिनूर हीरा
कोहिनूर की अपनी एक लंबी और दिलचस्प कहानी है। इसकी यात्रा सिर्फ भारत से इंग्लैंड जाकर रानी के मुकुट में सजने तक सीमित नहीं है। यह हीरा कई हाथों से गुजरा और फिर ब्रिटेन पहुंचा।
Image credits: Getty
Hindi
कोहिनूर हीरे को कभी खरीदा या बेचा नहीं गया
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहिनूर को कभी खरीदा या बेचा नहीं गया? यह हमेशा या तो तोहफे के रूप में दिया गया या फिर युद्ध में जीता गया।
Image credits: Getty
Hindi
कोहिनूर हीरे का असली मालिक कौन था?
आपने कोहिनूर के बारे में इतिहास और खबरों में काफी सुना और पढ़ा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इस हीरे का असली मालिक कौन था?
Image credits: Getty
Hindi
काकातिया वंश के राजा थे कोहिनूर हीरे के असली मालिक
कोहिनूर हीरा काकातिया वंश के शासकों का था, जिन्होंने इसे अपनी देवी भद्रकाली की बायीं आंख में सजाया था।
Image credits: Getty
Hindi
कहां मिला था कोहिनूर हीरा
कोहिनूर हीरा करीब 800 साल पहले आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कोल्लूर खदान में मिला था।
Image credits: Getty
Hindi
कितने कैरेट का है कोहिनूर हीरा
कोहिनूर हीरा का वजन 186 कैरेट है और यह उस समय का सबसे बड़ा हीरा था।
Image credits: Getty
Hindi
काकातिया राजाओं से अलाउद्दीन खिलजी ने छीन लिया था कोहिनूर हीरा
14वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी ने काकातिया राजाओं पर हमला किया और उनसे यह हीरा छीन लिया था।
Image credits: Getty
Hindi
अब कोहिनूर हीरा ब्रिटिश क्राउन ज्वेल्स का हिस्सा
आज कोहिनूर हीरा ब्रिटिश क्राउन ज्वेल्स का हिस्सा है। आज भी कोहिनूर हीरा को पूरी दुनिया में ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है।