सुपरमाइंड चैलेंज: 7 ट्रिकी IQ सवाल, हल कर के जानें अपनी ब्रेन पावर!
Education Jan 03 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की अपनी क्षमता चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Reasoning): 1
यदि "A" को "B" से अधिक समझदार कहा जाए और "C" को "B" से कम समझदार कहा जाए, तो कौन सबसे कम समझदार है?
a) A
b) B
c) C
d) इनमें से कोई नहीं
Image credits: Getty
Hindi
कैलेंडर पहेली (Calendar Puzzle): 2
अगर 1 जनवरी 2025 शुक्रवार को पड़ता है, तो 1 जनवरी 2026 किस दिन पड़ेगा?
a) शुक्रवार
b) शनिवार
c) रविवार
d) सोमवार
Image credits: Getty
Hindi
आंकड़े की पहेली (Data Puzzle): 3
यदि एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं, और एक महीने में 30 दिन होते हैं, तो एक महीने में कुल कितने दिन होते हैं?
a) 30 दिन
b) 31 दिन
c) 28 दिन
d) 29 दिन
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली (Word Puzzle): 4
आप मुझे पहले में पाते हैं, फिर दूसरे में, और तीसरे में भी। लेकिन मैं कभी-कभी अंतिम में छिपा होता हूं। मैं क्या हूं?
a) सूरज
b) बादल
c) समय
d) पजल
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation): 5
यदि "A" का "B" से रिश्ते में ससुर है, और "C" का "B" से रिश्ते में दामाद है, तो "A" और "C" का क्या रिश्ता है?
a) भाई
b) साले
c) चाचा
d) दामाद
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Brain Teasers): 6
मुझे हर जगह ले जाओ, लेकिन मैं हल्का हूँ, लेकिन मैं बहुत बड़ी चीज़ को ढो सकता हूं। मैं क्या हूं?
a) पंख
b) सांस
c) आशीर्वाद
d) बैग
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली (Word Puzzle): 7
एक शब्द को जोड़ने से, एक पहाड़, एक हवाई जहाज और एक अन्य वाहन मिलते हैं। कौन सा शब्द है?