IQ Test: जीनियस ब्रेन के लिए 7 मजेदार सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?
Education Nov 22 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन और दिमागी पहेली क्वेश्चन सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी आंसर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 1
ऐसा क्या है जो पानी में डूबने पर भी नहीं डूबता?
(A) कागज
(B) लकड़ी
(C) परछाई
(D) तेल
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी सवाल: 2
अगर आपकी मां के भाई की बहन आपकी मां नहीं है, तो कौन है?
(A) चाची
(B) बुआ
(C) नानी
(D) मौसी
Image credits: Getty
Hindi
गणित पहेली (Maths Puzzle): 3
₹100 में 100 जानवर खरीदने हैं। बकरी ₹5, मुर्गी ₹1, गाय ₹20 है। कैसे खरीदेंगे?
A) 2 बकरी 80 मुर्गी 1 गाय
B) 1 बकरी 80 मुर्गी 1 गाय
C) 5 बकरी 70 मुर्गी 1 गाय
D) 1 बकरी 50 मुर्गी 2 गाय
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक प्रश्न (Logical Question): 4
राम का जन्मदिन 29 फरवरी को पड़ता है। वह हर साल कैसे मनाता है?
(A) 28 फरवरी को
(B) 1 मार्च को
(C) 28 फरवरी या 1 मार्च को
(D) वह नहीं मनाता
Image credits: Getty
Hindi
दिशा ज्ञान (Direction Sense): 5
एक आदमी 5 किमी उत्तर जाता है, फिर 3 किमी पूर्व और फिर 5 किमी दक्षिण। वह शुरूआती बिंदु से कितनी दूर है?
(A) 2 किमी
(B) 3 किमी
(C) 4 किमी
(D) 5 किमी
Image credits: Getty
Hindi
सिटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement): 6
5 लोग एक पंक्ति में बैठे हैं। राजू, रिंकू के बाएं और रमेश के दाएं बैठा है। राम रमेश के बाएं और रिंकू के दाएं बैठा है। कौन बीच में है?