Hindi

IQ Test: यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल, जवाब देकर साबित करें आप हैं होशियार

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहा हैं IQ के 7 मजेदार सवाल, इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, बल्ड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Mental Puzzle): प्रश्न: 1

एक परिवार में चार लोग हैं: A, B, C और D। A बाएं से तीसरा है, C दाएं से दूसरा है, B दाएं से चौथा है। तो, D कहां बैठा है?

a) पहले

b) तीसरे

c) चौथे

d) दूसरे

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning): प्रश्न: 2

'D' से 'H' तक पहुंचने के लिए कितने कदमों की आवश्यकता होगी अगर A, B, C, D, E, F, G, H के क्रम में लिखा गया हो?

a) 4

b) 5

c) 6

d) 3

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle): प्रश्न: 3

एक आदमी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा कर रहा है। वह 2 घंटे में कितने किलोमीटर यात्रा करेगा?

a) 60 km

b) 80 km

c) 40 km

d) 100 km

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation): प्रश्न: 4

राज की बहन की बेटी के पिता का नाम क्या होगा?

a) भाई

b) पिता

c) चाचा

d) मामा

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): प्रश्न: 5

'शादी' शब्द में से एक ऐसा शब्द बनाइए, जो 'रिश्ते' से जुड़ा हो।

a) जीवन

b) दुल्हा

c) प्रेम

d) पति

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Mental Puzzle): प्रश्न: 6

अगर 2 के बाद 4, 8, 16, 32... की संख्या आती है, तो अगला नंबर क्या होगा?

a) 64

b) 50

c) 100

d) 30

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): प्रश्न: 7

'पार्टी' शब्द में से एक ऐसा शब्द बनाइए, जो दूसरी भाषा में 'एक तरह का संगीत' के रूप में जाना जाता हो।

a) Raga

b) Tala

c) Jalsa

d) Raag

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: a) पहले

2 उत्तर: a) 4

3 उत्तर: b) 80 km

4 उत्तर: b) पिता

5 उत्तर: b) दुल्हा

6 उत्तर: a) 64

7 उत्तर: d) Raag

Image credits: Getty

हाई-पेइंग जॉब छोड़ IPS फिर IAS बनी दिव्या मित्तल, जानिए UPSC स्ट्रेटजी

भारत में काम के घंटों पर ये हैं नियम, ओवरटाइम पर दोगुना वेतन

IQ के ये 7 सवाल सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं! क्या आप तैयार हैं?

लॉस एंजेलिस की 10 मशहूर हस्तियां, दुनियाभर में बजता इनके काम का डंका