हाई-पेइंग जॉब छोड़ IPS फिर IAS बनी दिव्या मित्तल, जानिए UPSC स्ट्रेटजी
Hindi

हाई-पेइंग जॉब छोड़ IPS फिर IAS बनी दिव्या मित्तल, जानिए UPSC स्ट्रेटजी

IAS दिव्या मित्तल कौन है?
Hindi

IAS दिव्या मित्तल कौन है?

दिव्या मित्तल, हरियाणा की रहने वाली एक आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने UPSC को दो बार क्रैक किया है। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिला मजिस्ट्रेट (DM) हैं।

Image credits: social media
IAS दिव्या मित्तल का एजुकेशन और करियर की शुरुआत
Hindi

IAS दिव्या मित्तल का एजुकेशन और करियर की शुरुआत

दिव्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद IIT से बी.टेक किया और फिर IIM बैंगलोर से MBA की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने JP Morgan में लंदन में काम किया।

Image credits: social media
IAS बनने का सपना पूरा किया
Hindi

IAS बनने का सपना पूरा किया

दिव्या ने अपनी लंदन की नौकरी छोड़ी और भारत लौट आईं। उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और 2012 में IPS अधिकारी बनीं। उन्होंने 2013 में फिर परीक्षा दी और 68वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं।

Image credits: social media
Hindi

IAS दिव्या मित्तल की UPSC एस्पिरेंट्स को सलाह

UPSC की तैयारी करते वक्त सबसे जरूरी है मंजिल पर ध्यान केंद्रित करना। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “अगर आप किसी परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो सबसे पहले फोन से दूरी बना लें।”

Image credits: social media
Hindi

UPSC की तैयारी के लिए टिप्स

दिव्या ने UPSC की तैयारी के दौरान जो तरीका अपनाया, वह था छोटे और फोकस्ड सेशन में पढ़ाई करना। प्रत्येक सेशन के बाद 15 मिनट का ब्रेक लेना, ताकि दिमाग तरोताजा रहे।

Image credits: social media
Hindi

सुबह की तैयारी अहम

दिव्या ने सुबह की समयावधि को पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा माना। उन्होंने सुझाव दिया कि सुबह का समय ताजगी से भरपूर होता है, इसलिए पहले इस समय में पढ़ाई करें।

Image credits: social media
Hindi

अलग-अलग जिलों में काम का अनुभव

दिव्या मित्तल ने मिर्जापुर, संत कबीर नगर और बस्ती जैसे जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया है, जहां उन्हें प्रशासनिक कार्यों का व्यापक अनुभव प्राप्त हुआ।

Image credits: social media
Hindi

सपने साकार करने के लिए कठिन मेहनत, फोकस जरूरी

दिव्या की कहानी यह दर्शाती है कि कठिन मेहनत, फोकस और सही दिशा में किया गया प्रयास किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित हो सकता है।

Image credits: social media

भारत में काम के घंटों पर ये हैं नियम, ओवरटाइम पर दोगुना वेतन

IQ के ये 7 सवाल सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं! क्या आप तैयार हैं?

लॉस एंजेलिस की 10 मशहूर हस्तियां, दुनियाभर में बजता इनके काम का डंका

कौन है सांपों की दुनिया का यह राजा, जो जहरीला ही नहीं सबसे होशियार भी