दिव्या मित्तल, हरियाणा की रहने वाली एक आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने UPSC को दो बार क्रैक किया है। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिला मजिस्ट्रेट (DM) हैं।
दिव्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद IIT से बी.टेक किया और फिर IIM बैंगलोर से MBA की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने JP Morgan में लंदन में काम किया।
दिव्या ने अपनी लंदन की नौकरी छोड़ी और भारत लौट आईं। उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और 2012 में IPS अधिकारी बनीं। उन्होंने 2013 में फिर परीक्षा दी और 68वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं।
UPSC की तैयारी करते वक्त सबसे जरूरी है मंजिल पर ध्यान केंद्रित करना। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “अगर आप किसी परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो सबसे पहले फोन से दूरी बना लें।”
दिव्या ने UPSC की तैयारी के दौरान जो तरीका अपनाया, वह था छोटे और फोकस्ड सेशन में पढ़ाई करना। प्रत्येक सेशन के बाद 15 मिनट का ब्रेक लेना, ताकि दिमाग तरोताजा रहे।
दिव्या ने सुबह की समयावधि को पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा माना। उन्होंने सुझाव दिया कि सुबह का समय ताजगी से भरपूर होता है, इसलिए पहले इस समय में पढ़ाई करें।
दिव्या मित्तल ने मिर्जापुर, संत कबीर नगर और बस्ती जैसे जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया है, जहां उन्हें प्रशासनिक कार्यों का व्यापक अनुभव प्राप्त हुआ।
दिव्या की कहानी यह दर्शाती है कि कठिन मेहनत, फोकस और सही दिशा में किया गया प्रयास किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित हो सकता है।