Hindi

कौन है सांपों की दुनिया का यह राजा, जो जहरीला ही नहीं सबसे होशियार भी

Hindi

सांपों की दुनिया का राजा कौन?

दुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते हैं- जहरीले, बिना जहर वाले, शर्मीले, कुछ इतने आक्रामक कि हवा में छलांग लगाते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि सांपों की दुनिया में भी एक राजा होता है?

Image credits: social media
Hindi

यह सांप न केवल जहरीला है, बल्कि बहुत ही होशियार भी

यह सांप न केवल जहरीला है, बल्कि बहुत ही होशियार भी है। यह इतना समझदार है कि अपने देखभाल करने वाले को भीड़ में भी पहचान लेता है। इस अद्भुत सांप को किंग कोबरा कहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

किंग कोबरा सबसे जहरीला और समझदार सांप

किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक है। इसे अन्य सांपों से ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है। यह घोंसला बना सकता है और शिकार करने की अनोखी तकनीकों का इस्तेमाल करता है।

Image credits: social media
Hindi

किंग कोबरा दुनिया का सबसे समझदार सांप क्यों?

किंग कोबरा ऐसे व्यवहार दिखाता है जो किसी और सांप में नहीं देखे जाते। कैद में रहने पर यह अपने देखभाल करने वाले को भीड़ में पहचान सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

अपने इलाके की पहचान कर सकता है किंग कोबरा

जंगल में नर किंग कोबरा अपने इलाके की पहचान कर सकते हैं और दूसरे नर किंग कोबरा को अपनी सीमा में घुसने नहीं देते। कई बार तो अपनी जान की परवाह किए बिना अपने इलाके की रक्षा करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एकमात्र घोंसला बनाने वाला सांप

मादा किंग कोबरा अपने अंडे देने के लिए घोंसला बनाती है। वह पत्ते, लकड़ी की टहनियां और दूसरे सामान इकट्ठा करती है। यह घोंसला बनाने वाला दुनिया का एकमात्र सांप है। 

Image credits: pexels
Hindi

किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक

किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक हो सकती है और यह लगभग 20 साल तक जीवित रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

शर्मीला, लेकिन खतरनाक होता है किंग कोबरा

किंग कोबरा भले ही शर्मीला हो, लेकिन यह बहुत खतरनाक भी होता है। इसका जहर एक न्यूरोटॉक्सिन है, जो इंसान के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System) पर असर करता है।

Image credits: freepik
Hindi

किंग कोबरा का जानलेवा जहर

किंग कोबरा के काटने पर इसका जहर असहनीय दर्द, लकवा और कोमा तक पहुंचा सकता है। समय पर इलाज न मिलने पर इसका काटना जानलेवा हो सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कहां मिलते हैं किंग कोबरा?

किंग कोबरा मुख्य रूप से भारत, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस जैसे इलाकों में पाए जाते हैं। ये तालाब, नदियों के पास और घने जंगलों में रहना पसंद करते हैं।

Image credits: X-Shashi kumar, IFS
Hindi

किंग कोबरा की पहचान

इनके पेट का रंग पीला या क्रीम होता है, जिस पर गहरे रंग की धारियाँ होती हैं। इनकी पहचान इनके फन से होती है, जो इन्हें दूसरे साँपों से अलग बनाता है।

Image credits: pexels

12वीं के बाद करें ये कोर्स, 3 साल में नौकरी और लाखों रुपये सैलरी

JEE Main में नेगेटिव मार्क्स कम करने के 8 आसान टिप्स

स्मार्टनेस का सुपर चैलेंज: आप सॉल्व कर सकते हैं ये 8 IQ सवाल?

अनाथालय की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, जानिए कौन था मालिक