Hindi

स्मार्ट लोग ही सॉल्व कर सकते हैं! IQ के 7 मुश्किल सवाल, क्या आप हैं?

Hindi

IQ के 9 मजेदार सवाल

यहां है IQ के 9 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Math Puzzle - Missing Number- 1

यदि 5 + 3 = 28, 7 + 2 = 63, और 6 + 4 = 210, तो 8 + 5 = ?

A) 100

B) 104

C) 120

D) 130

Image credits: Getty
Hindi

Math Puzzle - Age Problem- 2

रोहन की उम्र 5 साल पहले उसके बेटे की उम्र से चार गुना थी। यदि वर्तमान में रोहन की उम्र 40 वर्ष है, तो उसके बेटे की वर्तमान उम्र क्या होगी?

A) 10 साल

B) 12 साल

C) 15 साल

D) 20 साल

Image credits: Getty
Hindi

IQ Puzzle - Analogies- 3

यदि "पेन" का संबंध "लिखना" से है, तो "ब्रश" का संबंध किससे है?

A) चित्र बनाना

B) दौड़ना

C) खाना

D) बोलना

Image credits: Getty
Hindi

Reasoning Puzzle - Series Completion- 4

C, E, G, I, ?

A) K

B) L

C) M

D) J

Image credits: Getty
Hindi

Blood Relation Puzzle- 5

श्याम कहता है, "रमेश मेरी बहन के पिता के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो रमेश का श्याम से क्या संबंध है?

A) भाई

B) चाचा

C) भतीजा

D) पुत्र

Image credits: Getty
Hindi

Math Puzzle - Clock Problem- 6

एक घड़ी में 3 बजकर 15 मिनट पर घंटी और मिनट की सुई में कितने डिग्री का कोण बनेगा?

A) 7.5°

B) 30°

C) 37.5°

D) 45°

Image credits: Getty
Hindi

Reasoning Puzzle - Coding-Decoding- 7

यदि "MANGO" को "PDRHS" लिखा जाता है, तो "APPLE" को कैसे लिखा जाएगा?

A) DRROL

B) DSSOJ

C) DRROI

D) DSSOH

Image credits: Getty
Hindi

IQ Puzzle - Logical Order of Words- 8

निम्नलिखित शब्दों को सही क्रम में लगाएं: 1) कली, 2) फूल, 3) पौधा, 4) बीज, 5) पेड़

A) 4, 3, 1, 2, 5

B) 4, 1, 2, 3, 5

C) 3, 4, 1, 2, 5

D) 1, 2, 3, 4, 5

Image credits: Getty
Hindi

Reasoning Puzzle - Sequence Completion- 9

2, 6, 12, 20, ?

A) 25

B) 30

C) 34

D) 42

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: D) 130

2 उत्तर: B) 12 साल

3 उत्तर: A) चित्र बनाना

4 उत्तर: A) K

5 उत्तर: A) भाई

6 उत्तर: C) 37.5°

7 उत्तर: B) DSSOJ

8 उत्तर: A) 4, 3, 1, 2, 5

9 उत्तर: C) 30

Image credits: Getty

आप हैं असली जीनियस? 7 IQ सवालों को हल कर के दिखाएं अपनी स्मार्टनेस!

IQ Test: आप में है जीनियस का दम, तो सुलझाएं ये 7 टेढ़े-मेढ़े सवाल!

CRPF में शुरुआत और फिर UPSC क्रैक कर IPS बनीं महिला अधिकारी से मिलिए

MBA की पढ़ाई के लिए अमेरिका टॉप चॉइस, महिला आवेदनों में रिकॉर्ड वृद्धि