स्मार्ट लोग ही सॉल्व कर सकते हैं! IQ के 7 मुश्किल सवाल, क्या आप हैं?
Education Nov 08 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 9 मजेदार सवाल
यहां है IQ के 9 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Math Puzzle - Missing Number- 1
यदि 5 + 3 = 28, 7 + 2 = 63, और 6 + 4 = 210, तो 8 + 5 = ?
A) 100
B) 104
C) 120
D) 130
Image credits: Getty
Hindi
Math Puzzle - Age Problem- 2
रोहन की उम्र 5 साल पहले उसके बेटे की उम्र से चार गुना थी। यदि वर्तमान में रोहन की उम्र 40 वर्ष है, तो उसके बेटे की वर्तमान उम्र क्या होगी?
A) 10 साल
B) 12 साल
C) 15 साल
D) 20 साल
Image credits: Getty
Hindi
IQ Puzzle - Analogies- 3
यदि "पेन" का संबंध "लिखना" से है, तो "ब्रश" का संबंध किससे है?
A) चित्र बनाना
B) दौड़ना
C) खाना
D) बोलना
Image credits: Getty
Hindi
Reasoning Puzzle - Series Completion- 4
C, E, G, I, ?
A) K
B) L
C) M
D) J
Image credits: Getty
Hindi
Blood Relation Puzzle- 5
श्याम कहता है, "रमेश मेरी बहन के पिता के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो रमेश का श्याम से क्या संबंध है?
A) भाई
B) चाचा
C) भतीजा
D) पुत्र
Image credits: Getty
Hindi
Math Puzzle - Clock Problem- 6
एक घड़ी में 3 बजकर 15 मिनट पर घंटी और मिनट की सुई में कितने डिग्री का कोण बनेगा?
A) 7.5°
B) 30°
C) 37.5°
D) 45°
Image credits: Getty
Hindi
Reasoning Puzzle - Coding-Decoding- 7
यदि "MANGO" को "PDRHS" लिखा जाता है, तो "APPLE" को कैसे लिखा जाएगा?
A) DRROL
B) DSSOJ
C) DRROI
D) DSSOH
Image credits: Getty
Hindi
IQ Puzzle - Logical Order of Words- 8
निम्नलिखित शब्दों को सही क्रम में लगाएं: 1) कली, 2) फूल, 3) पौधा, 4) बीज, 5) पेड़