यहां है IQ के 9 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।
यदि 5 + 3 = 28, 7 + 2 = 63, और 6 + 4 = 210, तो 8 + 5 = ?
A) 100
B) 104
C) 120
D) 130
रोहन की उम्र 5 साल पहले उसके बेटे की उम्र से चार गुना थी। यदि वर्तमान में रोहन की उम्र 40 वर्ष है, तो उसके बेटे की वर्तमान उम्र क्या होगी?
A) 10 साल
B) 12 साल
C) 15 साल
D) 20 साल
यदि "पेन" का संबंध "लिखना" से है, तो "ब्रश" का संबंध किससे है?
A) चित्र बनाना
B) दौड़ना
C) खाना
D) बोलना
C, E, G, I, ?
A) K
B) L
C) M
D) J
श्याम कहता है, "रमेश मेरी बहन के पिता के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो रमेश का श्याम से क्या संबंध है?
A) भाई
B) चाचा
C) भतीजा
D) पुत्र
एक घड़ी में 3 बजकर 15 मिनट पर घंटी और मिनट की सुई में कितने डिग्री का कोण बनेगा?
A) 7.5°
B) 30°
C) 37.5°
D) 45°
यदि "MANGO" को "PDRHS" लिखा जाता है, तो "APPLE" को कैसे लिखा जाएगा?
A) DRROL
B) DSSOJ
C) DRROI
D) DSSOH
निम्नलिखित शब्दों को सही क्रम में लगाएं: 1) कली, 2) फूल, 3) पौधा, 4) बीज, 5) पेड़
A) 4, 3, 1, 2, 5
B) 4, 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 1, 2, 5
D) 1, 2, 3, 4, 5
2, 6, 12, 20, ?
A) 25
B) 30
C) 34
D) 42
1 उत्तर: D) 130
2 उत्तर: B) 12 साल
3 उत्तर: A) चित्र बनाना
4 उत्तर: A) K
5 उत्तर: A) भाई
6 उत्तर: C) 37.5°
7 उत्तर: B) DSSOJ
8 उत्तर: A) 4, 3, 1, 2, 5
9 उत्तर: C) 30