Hindi

IQ Test: आप हैं दिमाग के सिकंदर? तो ट्राई करें ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन!

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की अपनी दिमागी क्षमता चेक कर सकते है। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1. Blood Relation Puzzle

Q1. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए राधा ने कहा- “वह मेरे पापा के भाई के बेटे का पिता है।” राधा का उस आदमी से क्या रिश्ता है?

A) पिता

B) चाचा

C) भाई

D) दादा

Image credits: Getty
Hindi

2. Word Puzzle (Letter Arrangement)

Q2. यदि “FAMILY” शब्द के सारे अक्षरों को Reverse Alphabetical Order में arrange किया जाए, तो कौन सा अक्षर बीच में होगा?

A) M

B) I

C) A

D) L

Image credits: Getty
Hindi

3. Maths Puzzle (Missing Number)

Q3. Find the missing number:

8 × 2 = 16

6 × 3 = 18

5 × 4 = ?

A) 20

B) 25

C) 15

D) 10

Image credits: Getty
Hindi

4. Number Series Puzzle

Q4. Find the next number in the series:

2, 6, 12, 20, 30, ?

A) 42

B) 36

C) 40

D) 44

Image credits: Getty
Hindi

5. Logical Puzzle (Seating Arrangement)

Q5. पांच लोग एक लाइन में बैठे हैं: A, B, C, D, E।

B, D के बाएं है

C, A के दाएं है

E सबसे दाएं बैठा है

कौन बीच में बैठा है?

A) A

B) B

C) C

D) D

Image credits: Getty
Hindi

6. Coding-Decoding Puzzle

Q6. अगर "SMART" को कोड किया जाए “TLBQS” के रूप में, तो “PLANE” को कैसे कोड किया जाएगा?

A) QMBOD

B) OKZMD

C) QNBOD

D) QMAOD

Image credits: Getty
Hindi

7. Arithmetic Puzzle

Q7. एक बॉटल की कीमत ढक्कन से ₹10 ज्यादा है। दोनों मिलाकर ₹60 के हैं। ढक्कन की कीमत क्या है?

A) ₹10

B) ₹5

C) ₹15

D) ₹20

Image credits: Getty
Hindi

8. Direction Puzzle

Q8. राम 10 मीटर उत्तर की ओर चला, फिर दाएं मुड़कर 10 मीटर, फिर फिर से दाएं मुड़कर 10 मीटर। अब वह किस दिशा में है?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पूर्व

D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 सही उत्तर: B) चाचा

2 सही उत्तर: D) L

3 सही उत्तर: A) 20

4 सही उत्तर: A) 42

5 सही उत्तर: A) A

6 सही उत्तर: C) QNBOD

7 सही उत्तर: B) ₹5

8 सही उत्तर: B) दक्षिण

Image credits: Getty

BTech के लिए टॉप IITs, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है शानदार पैकेज

Btech के लिए बिहार के 8 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट

इन 7 सवालों ने बड़े-बड़ों को घुमा दिया, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

AIR 1 ओमप्रकाश का JEE 300/300 का फॉर्मूला, फोन से दूरी और फोकस जरूरी