Hindi

इन 7 सवालों ने बड़े-बड़ों को घुमा दिया, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 1

किस शब्द का उपयोग नीचे दिए गए सभी शब्दों के साथ एक नया अर्थपूर्ण शब्द बनाने में किया जा सकता है?

शब्द: School, Time, Table

A) Period

B) Class

C) Table

D) Exam

Image credits: Getty
Hindi

डायरेक्शन टेस्ट (Direction Test) प्रश्न: 2

राहुल उत्तर की ओर 10 मीटर चलता है, फिर दाई ओर मुड़कर 5 मीटर और चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 5 मीटर चलता है। अपनी शुरुआत से कितनी दूर है?

A) 10 मीटर

B) 15 मीटर

C) √125 मीटर

D) 11.18 मीटर

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 3

अगर MANGO को कोड किया गया है NZOHQ, तो APPLE को कैसे कोड किया जाएगा?

A) BQQMF

B) BQQMD

C) BQQMG

D) ZOOKD

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Connection Puzzle) प्रश्न: 4

निम्न में से कौन-सा शब्द 'WATER' शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता?

A) TEAR

B) WARE

C) RATE

D) WARM

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल पजल (Odd One Out) प्रश्न: 5

निम्नलिखित में से कौन-सा अलग है?

A) 121

B) 144

C) 169

D) 181

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Maths Puzzle) प्रश्न: 6

8, 12, 24, 60, 120, ?

A) 180

B) 210

C) 240

D) 300

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 7

A आदमी है, जो कहता है B मेरी मां के इकलौते बेटे की पत्नी है। B का A से क्या रिश्ता है?

A) बहन

B) पत्नी

C) भाभी

D) बहू

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 सही उत्तर: A) Period

2 सही उत्तर: C) √125 मीटर ≈ 11.18 मीटर

3 सही उत्तर: A) BQQMF

4 सही उत्तर: D) WARM

5 सही उत्तर: D) 181

6 सही उत्तर: C) 240

7 सही उत्तर: B) पत्नी

Image credits: Getty

AIR 1 ओमप्रकाश का JEE 300/300 का फॉर्मूला, फोन से दूरी और फोकस जरूरी

केजरीवाल फैमिली में बढ़ी इंजीनियर्स की लिस्ट, दामाद संभव जैन भी IITian

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, टैलेंट की मिसाल है हर्षिता केजरीवाल

IIT ग्रेजुएट हैं हर्षिता केजरीवाल के पति संभव जैन, जानिए क्या करते हैं