Hindi

केजरीवाल फैमिली में बढ़ी इंजीनियर्स की लिस्ट, दामाद संभव जैन भी IITian

Hindi

हर्षिता केजरीवाल की शादी

18 अप्रैल 2025 को अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने अपने कॉलेज फ्रेंड संभव जैन से शादी की।

Image credits: x
Hindi

अरविंद केजरीवाल के दामाद भी निकले IITian

संभव जैन ने भी हर्षिता की तरह IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, यानी अब केजरीवाल फैमिली में एक और IIT ग्रैजुएट जुड़ गया है।

Image credits: x
Hindi

पहले से टैलेंटेड फैमिली

अरविंद केजरीवाल खुद IITian हैं, बेटी हर्षिता भी IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुकी हैं और बेटा पुलकित भी IIT ग्रेजुएट है। अरविंद केजरीवाल के पिता भी इंजीनियर रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

अरविंद केजरीवाल के IITian दामाद संभव जैन क्या करते हैं

संभव एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं और साथ ही हर्षिता के साथ मिलकर एक हेल्थ स्टार्टअप 'Basil Health' भी चलाते हैं।

Image credits: x
Hindi

Basil Health का मकसद

हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का यह स्टार्टअप लोगों को ऑटोमेटेड और पर्सनलाइज्ड डाइट प्लान देने पर काम करता है, जिससे हेल्दी ईटिंग को आसान बनाया जा सके।

Image credits: x
Hindi

केजरीवाल फैमिली का एजुकेशन फोकस

अरविंद केजरीवाल की बेटी की इस शादी से यह बात और भी पक्की हो गई कि केजरीवाल परिवार में एजुकेशन और मेरिट सबसे ऊपर है।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल की शादी में खास मेहमान

हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जिसमें भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और गायक मीका सिंह जैसे सेलेब्स शामिल हुए।

Image credits: x
Hindi

सादगी और स्मार्टनेस का मेल

शादी भले ही सादा रही, लेकिन केजरीवाल परिवार की एजुकेशनल स्टैंडिंग ने एक बार फिर सभी का ध्यान खींच लिया।

Image credits: x

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, टैलेंट की मिसाल है हर्षिता केजरीवाल

IIT ग्रेजुएट हैं हर्षिता केजरीवाल के पति संभव जैन, जानिए क्या करते हैं

अरविंद केजरीवाल की बेटी की हुई शादी, कौन है हर्षिता के हसबैंड संभव जैन

IQ Test: ये 8 दिमागी सवाल हर किसी को नहीं आते! क्या आप हल कर सकते हैं?