अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, टैलेंट की मिसाल है हर्षिता केजरीवाल
Education Apr 19 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IIT दिल्ली की टॉपर छात्रा रही हैं हर्षिता केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की है। वह केमिकल इंजीनियरिंग में अपने बैच की टॉप 3 छात्रों में रही हैं। उन्हें JEE एडवांस्ड में 3322 रैंक मिली थी।
Image credits: social media
Hindi
बचपन से पढ़ाई में टॉप रही हैं
पढ़ाई को लेकर उनकी मेहनत शुरू से ही दिखती रही है। बोर्ड एग्जाम्स में भी हर्षिता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। CBSE बोर्ड 10वीं 98% और 12वीं में 96% मार्क्स मिले थे।
Image credits: Getty
Hindi
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में किया जॉब
पढ़ाई के बाद हर्षिता ने गुरुग्राम स्थित Boston Consulting Group (BCG) में काम किया, जो दुनिया की टॉप मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्मों में से एक है।
Image credits: Getty
Hindi
कॉलेज फ्रेंड संभव जैन से शादी
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने अपने कॉलेज फ्रेंड संभव जैन से 18 अप्रैल 2025 को शादी की। दोनों की मुलाकात IIT दिल्ली में हुई थी।
Image credits: x
Hindi
संभव जैन भी हैं IIT ग्रेजुएट
हर्षिता के पति संभव जैन भी IIT दिल्ली से पढ़े हैं। दोनों ने कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जाना और अब जीवन साथी बने हैं।
Image credits: x
Hindi
हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन ने स्टार्टअप भी किया है लॉन्च
दोनों ने मिलकर एक हेल्थ स्टार्टअप Basil Health की शुरुआत की है, जो हेल्दी डाइट और वेलनेस पर काम करता है।
Image credits: social media
Hindi
हर्षिता केजरीवाल राजनीति से रहती हैं दूर
अपने पिता अरविंद केजरीवाल की तरह राजनीति में नहीं आईं, हर्षिता ने हमेशा कॉर्पोरेट और स्टार्टअप फील्ड को प्राथमिकता दी है।