Hindi

IIT ग्रेजुएट हैं हर्षिता केजरीवाल के पति संभव जैन, जानिए क्या करते हैं

Hindi

संभव जैन से हुई हर्षिता केजरीवाल की शादी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन से 18 अप्रैल, शुक्रवार को हुई।

Image credits: x
Hindi

कॉलेज फ्रेंड हैं संभव जैन और हर्षिता केजरीवाल

संभव जैन और हर्षिता केजरीवाल कॉलेज फ्रेंड हैं। यह शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जो कभी कपूरथला के महाराजा की कोठी थी।

Image credits: x
Hindi

शादी से एक दिन पहले हुई सगाई

हर्षिता और संभव की सगाई शादी से एक दिन पहले, यानी 17 अप्रैल को दिल्ली के शांग्री-ला होटल में हुई थी।

Image credits: x
Hindi

कौन हैं संभव जैन?

संभव जैन IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की मुलाकात भी IIT दिल्ली में ही हुई थी।

Image credits: x
Hindi

संभव जैन का करियर

जहां हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया, वहीं संभव ने भी टेक्निकल फील्ड में पढ़ाई कर आगे चलकर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा।

Image credits: x
Hindi

क्या करते हैं संभव जैन? हर्षिता केजरीवाल के पति

संभव जैन प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने हर्षिता के साथ मिलकर एक स्टार्टअप भी शुरू किया है जिसका नाम है Basil Health।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन के स्टार्टअप का मकसद

इस स्टार्टअप का मकसद हेल्दी खाना और स्मार्ट लाइफस्टाइल प्लान करने में मदद करना है। ये आइडिया दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ की भागदौड़ के बीच हेल्थ को बैलेंस करने की जरूरत से निकाला।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का प्रोफेशनल बैकग्राउंड

हर्षिता ने 2018 में IIT से पासआउट होने के बाद गुरुग्राम की मशहूर कंपनी Boston Consulting Group (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम किया।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल की शादी का समारोह रहा सादा लेकिन खास

हर्षिता केजरीवाल, जो अरविंद और सुनीता केजरीवाल की इकलौती बेटी हैं, उनकी शादी एक निजी लेकिन शानदार समारोह में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का रिसेप्शन 20 अप्रैल को रखा गया है।

Image credits: x

अरविंद केजरीवाल की बेटी की हुई शादी, कौन है हर्षिता के हसबैंड संभव जैन

IQ Test: ये 8 दिमागी सवाल हर किसी को नहीं आते! क्या आप हल कर सकते हैं?

इन 8 ट्रिकी सवालों को हल करना सबके बस की बात नहीं! आप कर सकते हैं?

BTech के लिए टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है शानदार प्लेसमेंट