Hindi

AIR 1 ओमप्रकाश का JEE 300/300 का फॉर्मूला, फोन से दूरी और फोकस जरूरी

Hindi

JEE Main 2025 टॉपर: ओम प्रकाश बेहरा को AIR 1

JEE Topper की कोटा से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो सिर्फ मेहनत की नहीं, बल्कि पूरे परिवार के बलिदान और सपोर्ट की भी मिसाल बन गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

ओम प्रकाश बेहरा का JEE Main में परफेक्ट 300/300 स्कोर

बात हो रही है ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले ओमप्रकाश बेहरा की, जिन्होंने JEE Main 2025 में 300 में से 300 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।

Image credits: Social Media
Hindi

तीन साल से मां बेटे के साथ कोटा में

ओमप्रकाश की मां स्मिता रानी बेहरा एक कॉलेज में लेक्चरर थीं, लेकिन बेटे की तैयारी में कोई कमी न रह जाए, इसलिए 3 साल पहले नौकरी से छुट्टी ले ली और कोटा में बेटे के साथ रहने लगीं।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता ने भी उठाया बड़ा कदम

ओमप्रकाश के पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं। उन्होंने भी बेटे के मोटिवेशन के लिए दिल्ली में डेपुटेशन लिया, ताकि कोटा आते-जाते बेटे को सपोर्ट दे सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

बिना स्मार्टफोन, रोज 8-9 घंटे की सेल्फ स्टडी

ओमप्रकाश बेहरा का मानना है कि पढ़ाई में फोकस सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “मैंने खुद को सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से दूर रखा।” वो हर दिन करीब 8-9 घंटे खुद से पढ़ाई करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अब है जेईई एडवांस्ड की बारी

जेईई मेन में टॉप करने के बाद अब ओमप्रकाश बेहरा जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुट गए हैं। उनका कहना है कि बीती बातों को भूलकर, जो आज कर रहे हैं उसी पर फोकस करना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

राजस्थान के 7 छात्र 100 पर्सेंटाइल क्लब में

JEE Main 2025 के रिजल्ट में कुल 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की है, जिनमें से 7 राजस्थान से हैं। परफेक्ट स्कोर 300/300 ओमप्रकाश बेहरा के हिस्से आया।

Image credits: Social Media
Hindi

पूरे परिवार की मेहनत रंग लाई

बेटे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। मां की ममता, पिता का समर्पण और खुद ओमप्रकाश बेहरा की मेहनत ने साबित कर दिया कि जब परिवार साथ हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।

Image credits: Social Media

केजरीवाल फैमिली में बढ़ी इंजीनियर्स की लिस्ट, दामाद संभव जैन भी IITian

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, टैलेंट की मिसाल है हर्षिता केजरीवाल

IIT ग्रेजुएट हैं हर्षिता केजरीवाल के पति संभव जैन, जानिए क्या करते हैं

अरविंद केजरीवाल की बेटी की हुई शादी, कौन है हर्षिता के हसबैंड संभव जैन