IT सेक्टर में जॉब की कमी, नौकरी बदलने से भी नहीं बढ़ रही सैलरी
Education Nov 07 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
नौकरी बदलने से भी सैलरी में बढ़ोत्तरी नहीं
नौकरी बदलने वाले टेक्नोलॉजी वर्कर्स की सैलरी इंक्रीमेंट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग आधी हो गई है। यानी नौकरी बदलने से भी सैलरी नहीं बढ़ रही है।
Image credits: Getty
Hindi
ग्लोबल डिमांड में कमी
टेक्नोलॉजी सर्विसेज की ग्लोबल डिमांड में कमी के बीच IT सेक्टर में जॉब चाहने वालों के लिए यह फील्ड अब बदल गया है।
Image credits: Getty
Hindi
सैलरी में वृद्धि आधी से भी कम
नई नौकरी बदलने वाले टेक्निकल प्रोफेशनल्स की सैलरी वृद्धि में इस वित्तीय वर्ष में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले वर्षाें की तुलना में सैलरी इंक्रीमेंट लगभग आधी रह गई है।
Image credits: Getty
Hindi
18-22% बढ़ोतरी
रिपोर्ट की गई स्टाफिंग फर्मों के डेटा से यह पता चलता है सॉफ्टवेयर कंपनियां वर्तमान में नौकरी में मात्र 18-22% बढ़ोतरी की पेशकश कर रही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पिछले साल की तुलना में भारी कमी
जो पिछले वर्ष की 40% से लेकर 100-120% तक की तुलना में बड़ी गिरावट है।
Image credits: Getty
Hindi
डेटा साइंटिस्ट की डिमांड अब भी ज्यादा
भर्ती विशेषज्ञों के अनुसार डेटा साइंटिस्ट, फुल स्टैक डेवलपर्स, कोडिंग स्किल वाले, एआई और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर की डिमांड अभी भी ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
कम इंक्रीमेंट से चलाना पड़ रहा काम
जिनकी डिमांड है उन्हें भी नौकरी बदलने पर अब 70-100% के विपरित 30-40% की कम वेतन वृद्धि और कुछ मामलों में इससे भी कम 15-20% से काम चलाना पड़ रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
15-32 लाख प्रति वर्ष से 10-26 रुपये पर
विशेषज्ञ स्टाफिंग फर्म एक्सफेनो के डेटा से पता चलता है कि इन इंजीनियरों के लिए सैलरी लिमिट कम हो गई है 2021-22 के अंत में 15-32 लाख प्रति वर्ष से 10-26 रुपये पर आ गई है।
Image credits: Getty
Hindi
IT एक्सपर्ट की डिमांड में कमी है कारण
एक्सपर्ट के अनुसार आईटी सेक्टर में जॉब व सैलरी इंक्रीमेंट में आई भारी गिरावट का कारण टॉप आईटी एक्सपोर्टर्स द्वारा IT एक्सपर्ट की डिमांड में कमी करना है।