नौकरी बदलने वाले टेक्नोलॉजी वर्कर्स की सैलरी इंक्रीमेंट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग आधी हो गई है। यानी नौकरी बदलने से भी सैलरी नहीं बढ़ रही है।
टेक्नोलॉजी सर्विसेज की ग्लोबल डिमांड में कमी के बीच IT सेक्टर में जॉब चाहने वालों के लिए यह फील्ड अब बदल गया है।
नई नौकरी बदलने वाले टेक्निकल प्रोफेशनल्स की सैलरी वृद्धि में इस वित्तीय वर्ष में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले वर्षाें की तुलना में सैलरी इंक्रीमेंट लगभग आधी रह गई है।
रिपोर्ट की गई स्टाफिंग फर्मों के डेटा से यह पता चलता है सॉफ्टवेयर कंपनियां वर्तमान में नौकरी में मात्र 18-22% बढ़ोतरी की पेशकश कर रही हैं।
जो पिछले वर्ष की 40% से लेकर 100-120% तक की तुलना में बड़ी गिरावट है।
भर्ती विशेषज्ञों के अनुसार डेटा साइंटिस्ट, फुल स्टैक डेवलपर्स, कोडिंग स्किल वाले, एआई और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर की डिमांड अभी भी ज्यादा है।
जिनकी डिमांड है उन्हें भी नौकरी बदलने पर अब 70-100% के विपरित 30-40% की कम वेतन वृद्धि और कुछ मामलों में इससे भी कम 15-20% से काम चलाना पड़ रहा है।
विशेषज्ञ स्टाफिंग फर्म एक्सफेनो के डेटा से पता चलता है कि इन इंजीनियरों के लिए सैलरी लिमिट कम हो गई है 2021-22 के अंत में 15-32 लाख प्रति वर्ष से 10-26 रुपये पर आ गई है।
एक्सपर्ट के अनुसार आईटी सेक्टर में जॉब व सैलरी इंक्रीमेंट में आई भारी गिरावट का कारण टॉप आईटी एक्सपोर्टर्स द्वारा IT एक्सपर्ट की डिमांड में कमी करना है।