Hindi

JEE advanced वीमेन टॉपर बनी द्विजा का फोकस AI, ML रिसर्च पर, जानिए

Hindi

द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को मिले 360 में से 332 मार्क्स

आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल महिला वर्ग में ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। उन्होंने जेईई एडवांस्ड 2024 में 360 में से 332 मार्क्स हासिल किये हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजकोट की द्विजा का एआईआर 7

राजकोट की रहने वाली द्विजा ने एआईआर 7 हासिल की। ​​सफलता से उत्साहित द्विजा के अनुसार उन्हें महिला टॉपर बनने की उम्मीद नहीं थी। यह कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

Image credits: social media
Hindi

पिता मैथ्स टीचर, मां गृहिणी

द्विजा के पिता एक स्कूल में मैथ्स टीचर हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। द्विजा ने राजकोट से पढ़ाई पूरी की है। 10वीं कक्षा की परीक्षा में 99.1% अंक हासिल किए।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में करेंगी बी.टेक

द्विजा आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में बी.टेक की डिग्री हासिल करना चाहती है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में रिसर्च वर्क करने की इच्छुक है। 

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियर चाचा से मिली प्रेरणा

जेईई क्वालिफाई करने की प्ररेणा द्विजा को अपने इंजीनियर चाचा से मिली। इसलिए उन्होंने जेईई मेन की तैयारी शुरू की और अब जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल किये।

Image credits: social media
Hindi

प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करना सफलता का मुख्य कारण

जेईई एडवांस्ड के लिए द्विजा ने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की। प्रैक्टिस पेपर को हल करना शुरू किया। अधिक से अधिक प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करना सफलता का मुख्य कारण बना।

Image credits: social media

इस सॉलिड रूटीन से JEE एडवांस्ड टॉपर बने वेद लाहोटी, मां ने खोले राज

JEE Advanced Result 2024, 9 जून को कैसे चेक करें, जानिए कटऑफ, टॉपर्स

भारत के प्रधानमंत्री दो बार क्यों लेते हैं शपथ, जानिए नियम

अधर में लटका 1600 कैंडिडेट का NEET UG Result, दोबारा जारी होगा, जानिए