Hindi

इस सॉलिड रूटीन से JEE एडवांस्ड टॉपर बने वेद लाहोटी, मां ने खोले राज

Hindi

वेद लाहोटी ने तोड़ा जेईई एडवांस का रिकॉर्ड

IIT एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इंदौर के वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर हासिल कर देशभर में टॉप किया है।

Image credits: social media
Hindi

वेद को मिले 360 में 355 मार्क्स

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 ऑल इंडिया टॉपर आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड के रिकॉर्ड को ब्रेक करने की ठान ली थी। उन्होंने 360 में से 355 मार्क्स हासिल किये हैं।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई के प्रति जुनूनी

वेद बचपन से ही पढ़ाई के प्रति जुनूनी रहे हैं। स्कूल में किसी सब्जेक्ट में नंबर कम आ जाता था तो वह नाना को लेकर स्कूल चले जाते थे, टीचर्स से यह पूछने के लिए कि नंबर कम कैसे आये।

Image credits: social media
Hindi

जेईई एडवांस्ड में गलत हुए 2 क्वेश्चन को भी किया चैलेंज

अब जेईई एडवांस्ड में भी वेद ने ऐसा ही किया है। परीक्षा में उनके दो क्वेश्चन गलत हुए हैं जिसके लिए उन्होंने चैलेंज कर दिया है कि क्वेश्चन कैसे गलत हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेद लाहोटी की फैमिली

जेईई एडवांस टॉपर वेद लाहोटी के नाना आर सी सोमानी रिटायर्ड इंजीनियर हैं। पिता रिलायंस जीओ में कंस्ट्रक्शन मैनेजर और मां जया लाहोटी गृहिणी हैं। नाना और मां असल मोटिवेटर रहे।

Image credits: social media
Hindi

वेद लाहोटी की जेईई एडवांस्ड मार्क्सशीट वायरल

जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर बनने के बाद वेद के मार्क्सशीट वायरल हो रहे हैं। वेद को शुरू से ही पढ़ने का बहुत शौक रहा। यहां तक की बैठे-बैठे या खाते वक्त भी वह कुछ न कुछ पढ़ते रहते थे।

Image credits: social media
Hindi

12 में 97.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये

वेद लाहोटी को कक्षा दसवीं में 98.6 प्रतिशत और कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत मार्क्स मिले थे। जेईई मेन 2024 में 300 में से 295 मार्क्स मिले। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 119 मिली थी।

Image credits: social media
Hindi

फास्ट फूड पसंद नहीं, 8 घंटे की नींद करते हैं पूरी

वेद की मां के अनुसार वेद को फास्ट फूड पसंद नहीं। टीवी, मूवी नहीं देखते। कोचिंग के बाद घर आकर पढ़ाई करना, रात 11 बजे सोना और अलगे दिन टाइम पर उठना। 8 घंटे की नींद पूरी करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कोटा में रहकर की तैयारी

वेद ने एलन टैलेंटेक्स एग्जाम कक्षा 6 में दिया और इसके साथ ही एलन में एडमिशन भी लिया। कक्षा 10 पास करने के बाद कोटा में रहकर जेईई की तैयारी करनी है यह फैसला पहले ही ले चुके थे।

Image Credits: social media