JEE Main में 300/300 मार्क्स, जानिए ओम प्रकाश का IIT सक्सेस प्लान
Education Nov 12 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Social Media
Hindi
JEE Main टॉपर ओम प्रकाश बेहरा
JEE Main 2025 में परफेक्ट स्कोर, 300 में से 300 मार्क्स हासिल करने वाले भुवनेश्वर के 17 साल के ओम प्रकाश बेहरा को जानिए। जिन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन से ये बड़ा मुकाम हासिल किया।
Image credits: Social Media
Hindi
कोटा से शुरू हुआ IIT प्रिपरेशन का असली सफर
ओम प्रकाश बेहरा ने अपने IIT के सपने को पूरा करने के लिए घर छोड़कर कोटा का रुख किया। वहां उन्होंने पूरी लगन से पढ़ाई की और खुद को JEE Mains की तैयारी में झोंक दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
मैथ्स और फिजिक्स में थी दिलचस्पी
ओम के अनुसार स्कूल टाइम से ही उन्हें मैथ्स और फिजिक्स में बहुत रुचि थी। शुरुआत में खुद से पढ़ाई शुरू की, लेकिन बाद में दोस्त के कहने पर कोटा चले गए ताकि प्रोफेशनल गाइडेंस मिल सके।
Image credits: Social Media
Hindi
सिलेबस के बाहर कुछ भी पढ़ना टाइम वेस्ट
ओम प्रकाश बेहरा हमेशा दूसरों की गलतियों से सीखने की कोशिश करते हैं। उनका मानना है कि सिलेबस के बाहर कुछ भी पढ़ना टाइम वेस्ट है। टीचर्स से गाइडेंस और मोरल सपोर्ट लेना सबसे जरूरी है।
Image credits: Social Media
Hindi
ओम प्रकाश बेहरा की JEE Mains स्टडी स्ट्रेटेजी
ओम रोजाना करीब 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे। उनकी स्ट्रेटेजी में हर हफ्ते मॉक टेस्ट देना, गलतियों को एनालाइज करना, बार-बार रिवीजन करना और NCERT बुक्स पर फोकस रखना शामिल थे।
Image credits: Social Media
Hindi
स्ट्रेस कम करने के लिए टीचर्स और पेरेंट्स से की बात
ओम प्रकाश बेहरा के अनुसार स्ट्रेस कम करने के लिए वे अक्सर अपने पेरेंट्स और टीचर्स से बात करते थे। उनके गाइडेंस से उन्हें हमेशा पॉजिटिव एनर्जी मिलती थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ग्रुप स्टडी से बढ़ा कॉन्फिडेंस
ओम ज्यादातर सेल्फ-स्टडी करते थे, लेकिन कभी-कभी ग्रुप स्टडी भी करते थे ताकि डाउट्स क्लियर हों और कॉन्फिडेंस बढ़े। उनका मानना है कि सही कंपनी में पढ़ाई करने से मोटिवेशन मिलता है।