Education

पहलवानी करने वाला संदीप कैसे बना काला जठेड़ी, जानिए कितनी की है पढ़ाई?

Image credits: social media

काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत का

संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। जठेड़ी गांव में किसान परिवार में जन्म लेने वाला संदीप झांझरिया पहलवानी करने का शौकीन था। उसका सपना था कि वो फौज में जाए।

Image credits: social media

12वीं तक पढ़ाई फिर ITI और नौकरी

संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए आईटीआई में एडमिशन लिया। हालांकि बीच में ही पढ़ाई छोड़कर केबल ऑपरेटर की नौकरी की।

Image credits: social media

काला जठेड़ी का परिवार

संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी के परिवार में उसके माता-पिता, दो छोटे भाई, दोनों की पत्नियां और 2 बच्चे हैं।

Image credits: social media

अपराध की दुनिया में प्रवेश

काला जठेड़ी नौकरी में ज्यादा दिन नहीं टिक सका। जून 2009 में उसने पहली हत्या रोहतक में डकैती के दौरान की। पुरानी दुश्मनी को लेकर मार्च 2010 में सोनीपत के गोहाना में एक और हत्या की।

Image credits: social media

काला जठेड़ी पर 7 लाख रुपये का इनाम

एक समय काला जठेड़ी पर 7 लाख रुपये का इनाम था। वह हत्या, अपहरण और जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित था। उसपर मकोका भी लगा था।

Image credits: social media

गिरोह का संचालन

अपने गुर्गों और शार्पशूटरों की मदद से संदीप काला दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड में बिश्नोई गिरोह के संचालन को नियंत्रित करता था।

Image credits: social media

जेल में बंद

संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी वर्तमान में जेल में बंद है, एक बार हरियाणा पुलिस की हिरासत से भाग चुका है और उसने दिल्ली पुलिस की हिरासत से अपने सहयोगी को भागने की भी साजिश रची थी।

Image credits: social media

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी

हरियाणा के सोनीपत के काला जठेड़ी को दिल्ली की एक कोर्ट ने अपनी शादी के लिए छह घंटे की पैरोल दे दी है। वह लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से 12 मार्च को शादी करने जा रहा है। 

Image credits: social media