Hindi

ईशा अंबानी से कम नहीं हैं इशिता सालगावकर, मुकेश अंबानी से है ये रिश्ता

Hindi

मुकेश अंबानी की भांजी

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगावकर का परिवार मीडिया की सुर्खियों से दूर रहने की कोशिश करता है। इशिता सालगावकर दीप्ति सालगांवकर की बेटी हैं।

Image credits: social media
Hindi

टीना अंबानी ने शेयर किया भांजी के लिए प्यारा इंस्टा नोट

27 दिसंबर को इशिता सालगावकर के जन्मदिन पर मामी टीना अंबानी ने इंस्टा पर प्यारा नोट शेयर किया।जिसके बाद नेटिजन्स भारत के सबसे अमीर आदमी की भतीजी के बारे में जानने को उत्सुक हैं।

Image credits: social media
Hindi

इशिता सालगावकर कौन हैं?

इशिता सालगावकर, दीप्ति सालगावकर और दत्तराज सालगावकर की बेटी हैं। वह एक बिजनेस वुमन और एंटरप्रेन्योर हैं जो विभिन्न बिजनेस एंटरप्राइजेज में शामिल रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाइमलाइट से दूर रहना है पसंद

अंबानी परिवार में अपने रिश्तेदारों के विपरीत इशिता अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के बावजूद सुर्खियों में कम रहना पसंद करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट

वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं और वर्तमान में सालगावकर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं।

Image credits: social media
Hindi

धीरूभाई अंबानी की बेटी हैं इशिता सालगांवकर की मां

उनकी मां दीप्ति सालगावकर प्रसिद्ध बिजनेस मैन धीरूभाई अंबानी की सबसे छोटी बेटी हैं। अपनी मां की तरह इशिता सालगावकर अपनी परोपकारी गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अतुल्य मित्तल से हुई शादी

वह शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की बड़ी सपोर्टर हैं। इशिता सालगावकर का विवाह नेक्सजू मोबिलिटी के संस्थापक अतुल्य मित्तल से हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

अतुल्य मित्तल एजुकेशन

अतुल्य बिजनेस टाइकून लक्ष्मी निवास मित्तल के भतीजे हैं। अतुल्य हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नीशाल मोदी से हुई थी पहली शादी

अतुल्य के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले इशिता की शादी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशाल मोदी से हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया।

Image credits: social media

IIT ड्रॉपआउट, UPSC AIR 38, फिर 12 साल बाद IAS पद से दे दिया इस्तीफा

JEE Main 2024 पाना है हाई स्कोर,Exam में फॉलो करें 5 परफेक्ट स्ट्रेटजी

पूर्व IAS ऑफिसर, फिल्मों में एक्टिंग भी, फिर राजनीति में बनाया नाम

12वीं बोर्ड एग्जाम के साथ NEET प्रिपरेशन को करें बैलेंस, 10 स्ट्रेटजी