JEE Main 2024 पाना है हाई स्कोर,Exam में फॉलो करें 5 परफेक्ट स्ट्रेटजी
Education Dec 30 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
JEE Main Exam सेशन वन 24 जनवरी से
JEE Main Exam सेशन वन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक होनी है। JEE Main Exam में हाई स्कोर करने के 5 बेस्ट स्ट्रेटजी यहां चेक करें।
Image credits: Getty
Hindi
पेपर को हल करने के लिए अपनी स्ट्रेटजी बनाएं
पहले प्रश्न का आंसर देने से पहले पूरे पेपर को 5 से 10 मिनट तक स्कैन करें। इस प्रारंभिक अवलोकन आप आसान, मध्यम और कठिन सेक्शन के बीच अंतर कर सकेंगे और अपनी स्ट्रेटजी प्लान कर सकेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
अनुमान सीमित रखें
अनुमान लगाने के बजाय प्रश्नों को हल करें इससे संभावित नेगेटिव मार्किंग से बचेंगे। संदेह हो, तो स्पष्ट गलत विकल्पों को हटाकर, विकल्पों को कम करके और सही अनुमान लगाने की कोशिश करें।
Image credits: Getty
Hindi
आपका टाइम मैनेजमेंट इंपोर्टेंट
अपने समय का स्ट्रेटिजिक मैनेजमेंट इंपोर्टेंट है। सेक्शन्स में समान बांटें - प्रत्येक (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स) के लिए लगभग 40 मिनट। यह आपको किसी एक सेक्शन में फंसने से रोकेगी।
Image credits: Getty
Hindi
अपने आसंर को रिव्यू करें
सभी प्रश्नों का उत्तर देने के बाद अपने आंसर दोबारा चेक करें। दूसरी नजर त्रुटियों की पहचान में मदद करती है। इकाइयों, चिह्नों, दशमलव जैसी छोटी त्रुटियों के लिए हमेशा दोबारा चेक करें।
Image credits: Getty
Hindi
बेहतर फोकस के लिए शांत रहें
परीक्षा के दौरान संयमित रहें,साथ ही यह भी समझें कि घबराहट महसूस होना स्वाभाविक है। संयम बनाए रखने के लिए गहरी सांसें लें और सुनिश्चित करें कि स्ट्रेट आपके परफॉर्मेंस को खराब न करे।