Hindi

क्या करते हैं जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी? कहां से की पढ़ाई

Hindi

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के दो बेटे हैं, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी। उनके दोनों बेटे अक्सर अपने माता-पिता के साथ स्पॉट किए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जय अनमोल अंबानी

12 दिसंबर 1991 को मुंबई में जन्मे जय अनमोल अंबानी अनिल अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के प्रसिद्ध कैथेड्रल और जॉन कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

यूके के सेवन ओक्स स्कूल से पढ़ाई

जय अनमोल अंबानी ने आगे की पढ़ाई यूनाइटेड किंगडम (यूके) में सेवन ओक्स स्कूल से पूरा किया। पढ़ाई के दौरान जब वह 18 साल के थे, तब उन्होंने रिलायंस म्यूचुअल फंड में इंटर्नशिप की।

Image credits: social media
Hindi

रिलायंस कैपिटल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

पढ़ाई पूरी करने के बाद जय अनमोल अंबानी ने रिलायंस म्यूचुअल फंड में काम करना शुरू कर दिया। 2017 में उन्हें रिलायंस कैपिटल का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया।

Image credits: social media
Hindi

जय अंशुल अंबानी

जय अंशुल अंबानी अनिल अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से पूरी की है। 

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री

जय अंशुल अंबानी ने NYU स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में अपनी डिग्री पूरी की है।

Image credits: social media
Hindi

शानदार कारों का कलेक्शन

जय अंशुल के पास शानदार कारों का कलेक्शन है। जिसमें मर्सिडीज GLK350, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, रोल्स-रॉयस फैंटम, रेंज रोवर वोग और एक लेक्सस एसयूवी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

विमानों का बेड़ा भी

जय अंशुल अंबानी के पास विमानों का एक बेड़ा भी है, जिसमें बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस, बेल 412 हेलीकॉप्टर, फाल्कन 2000 और फाल्कन 7 एक्स शामिल हैं।

Image credits: social media

शीना रानी जिसने देश को दिया अग्नि-5, जानिए DRDO महिला साइंटिस्ट को

कितने पढ़े-लिखे नायब सिंह सैनी, हरियाणा के नये CM के पास है ये डिग्री

CAA: अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स यहां चेक करें

CAA की फुल फॉर्म जानें? अब भारत में लागू