Hindi

चौंका देगा गिरफ्तार नीट कैंडिडेट अनुराग यादव का स्कोरकार्ड

Hindi

परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर पाने वाले छात्रों का नीट स्कोरकार्ड

नीट विवाद के बीच बिहार के चार छात्रों के स्कोरकार्ड सामने आये हैं, जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर हासिल कर लिया था।

Image credits: social media
Hindi

अनुराग यादव का नीट मार्क्स करता है हैरान

नीट क्वेश्चन लीक मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के भतीजे अनुराग यादव, जो कथित पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक है का स्कोर कार्ड चौंकाने वाला है।

Image credits: social media
Hindi

अनुराग यादव को मिले हैं 720 में से 185 मार्क्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी अनुराग के स्कोरकार्ड के अनुसार उसने 720 में से 185 अंक हासिल किए हैं। उसका कुल स्कोर 54.84 (राउंड ऑफ) है।

Image credits: social media
Hindi

अनुराग यादव को फिजिक्स में 85.8, कैमेस्ट्री में सिर्फ 5

अलग-अलग विषयों में अनुराग के मार्क्स चौंकाने वाले हैं। फिजिक्स में 85.8 परसेंटाइल और बायोलॉजी में 51 स्कोर हासिल किया। लेकिन उसने केमिस्ट्री में मात्र 5 परसेंटाइल स्कोर किया है।

Image credits: social media
Hindi

परीक्षा से एक दिन पहले अनुराग को मिले थे क्वेश्चन पेपर

22 वर्षीय छात्र ने स्वीकार किया, उसे परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न मिल गए थे, उसके अंकों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे कैमेस्ट्री के आंसर याद करने के लिए पूरा समय नहीं मिला।

Image credits: social media
Hindi

अनुराग की अखिल भारतीय रैंक 10,51,525

अनुराग की अखिल भारतीय रैंक 10,51,525 बताई गई है और ओबीसी उम्मीदवार के रूप में उसकी कैटेगरी रैंक 4,67,824 है।

Image credits: social media
Hindi

अनुराग गिरफ्तार, अन्य तीनों से पूछताछ

अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य तीनों से पूछताछ की गई है। तीनों ओबीसी वर्ग से हैं। जिसमें एक ने टेस्ट में 720 में से 300 मार्क्स हासिल किए हैं और पर्सेंटाइल 73.37 है।

Image credits: social media
Hindi

व्यक्तिगत स्कोर सवाल खड़े करने वाले

लेकिन फिर भी, व्यक्तिगत स्कोर सवाल उठाते हैं। छात्र को बायोलॉजी में 87.8 परसेंटाइल, लेकिन फिजिक्स और केमिस्ट्री में 15.5 और 15.3 परसेंटाइल मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

अन्य दो छात्रों के मार्क्स बेहतर

अन्य दो छात्रों के स्कोरकार्ड में तीनों विषयों में अच्छे मार्क्स हैं। इनमें से एक को 720 में से 581 और दूसरे को 483 अंक मिले हैं।

Image Credits: social media