NEET PG 2024 की परीक्षा 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी है।
इस परीक्षा में देशभर से कुल 2,28,542 कैंडिडेट शामिल होंगे, जिसे साफ पता चलता है कि कैंडिडेट को अच्छे कॉलेजों में एडमिशन के लिए टफ कंपीटिशन से गुजरना होगा।
NEET PG 2024 की परीक्षा देशभर के 185 शहरों में स्थित 500 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
नीट पीजी एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न होगी, ताकि इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा का संचालन बिना किसी त्रुटि के पारदर्शिता और कड़ाई के साथ संपन्न की जा सके।
नीट पीजी परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो कि केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे। प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से एक सही उत्तर चुनना होगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को बारकोडेड या क्यूआर कोडित एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंटर पर साथ लानी होगी।
नीट पीजी कैंडिडेट को अपने स्थायी या प्रोविजनल एसएमसी/एमसीआई/एनएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी, जिसे एग्जाम सेंटर पर जमा करना होगा।
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या फोटो के साथ आधार कार्ड में से कोई एक मूल पहचान पत्र भी साथ लाना होगा।
उम्मीदवार ई-आधार कार्ड लाते हैं, तो फोटो स्पष्ट हो, रंगीन प्रिंट आउट हो, तस्वीर में किसी प्रकार की खरोंच, दाग, धुंधलापन न हो और ई-आधार कार्ड प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार से मैच हो।
एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है। बिना वैध आईडी प्रमाण के उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।