Hindi

आमिर खान के दामाद Nupur Shikhare कौन हैं? एजुकेशन, करियर

Hindi

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखारे की वेडिंग

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह जोड़ा आज 3 जनवरी, 2024 को सात फेरे लेगा।

Image credits: social media
Hindi

नुपुर शिखारे कौन है?

आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखारे एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच, सलाहकार और एथलीट हैं। नुपुर के पास हाई प्रोफाइल कस्टमर हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अपने ससुर आमिर खान के फिटनेस कोच

उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी ट्रेंड किया था। अपने ससुर आमिर खान के भी फिटनेस कोच हैं।

Image credits: social media
Hindi

नुपुर शिखारे एजुकेशन

नुपुर शिखारे ने मुंबई के आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। नुपुर शिखारे एक डांसर भी हैं। इतना ही नहीं एक समय उनका झुकाव फिल्म निर्माण की ओर भी था।

Image credits: social media
Hindi

नुपुर शिखारे की मां का प्रोफेशन

आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखारे एक कुशल डांसर हैं और निस्संदेह यह जुनून उन्हें अपनी मां से मिला है। उनकी मां प्रीतम शिखारे एक प्रसिद्ध कथक नर्तकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

नुपुर शिखारे की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग

नुपुर शिखारे का इंस्टाग्राम अकाउंट nupur_popeye यूजरनेम से है। इस फिटनेस कोच के प्रशंसकों की संख्या 33 हजार से भी अधिक है। वे अब तक 956 पोस्ट कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

आयरा खान और नुपुर शिखारे की लव स्टोरी

2020 में महामारी लॉकडाउन के बीच आयरा खान अपने पिता के घर में थीं, जहां वे नुपुर शिखारे से मिलीं। उनकी बातचीत फिटनेस जर्नी पर केंद्रित थे लेकिन फिर यह धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।

Image credits: social media
Hindi

आयरा खान और नुपुर शिखारे की शादी

आयरा खान और नुपुर शिखारे का विवाह बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में हो रहा है, इसके बाद 6 से 10 जनवरी के बीच दो रिसेप्शन पार्टियां होंगी एक दिल्ली और दूसरी जयपुर में।

Image credits: social media

Ram Mandir: अरुण योगीराज कौन हैं, जिनकी बनाई रामलला मूर्ति सेलेक्ट हुई

क्या है नया हिट एंड रन लॉ? जिसके कारण देश भर में थमे ट्रकों के पहिए

कौन हैं कविता देवी? WWE रिंग में उतरने वाली भारत की पहली महिला पहलवान

साल 2024 में इस सेक्टर में होगी नौकरियों की बहार, पैसा जमकर बरसेगा