देश के ट्रक, बस और टैंकर ड्राइवर्स ने साल 2024 के पहले दिन की शुरुआत विरोध हड़ताल के साथ की। यह एक दिन का नहीं पूरे 3 दिन का हड़ताल है।
दरअसल केंद्र सरकार ने हिट एंड रन को लेकर नई परिवहन नीति में बदलाव किया गया है। इसी के विरोध में ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं।
नये कानून में धारा 304A के तहत सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने पर चालकों और परिचालकों को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
नये हिट एंड रन प्रावधान से नाराज बस, ट्रक और टैंकर ड्राइवरों ने हड़ताल की शुरुआत कर दी है। और इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
नए कानून के तहत दुर्घटना होने पर यदि बस, ट्रक या अन्य वाहनों के ड्राइवर घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने के बजाय छोड़कर भागते हैं, तो दस साल की सजा के अलावा अर्थ दंड भी देना पड़ सकता है।
ड्राइवरों के संगठन इस नये हिट एंड रन कानून को अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए खतरा मान रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हुए 72 घंटे के हड़ताल पर उतर गये हैं।
देश के ड्राइवरों के इस हड़ताल से जनजीवन पर भारी असर दिख रहा है। पहले ही दिन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने की कगार पर है।
दैनिक उपयोग की सामग्री की सप्लाई बंद होने और महंगाई बढ़ने के आसार हैं। यात्रा में कठिनाई से लोग परेशान हैं।