Hindi

दुनिया का इकलौता देश जिसकी नहीं है राजधानी, रहते बस इतने लोग

Hindi

हर देश की राजधानी है लेकिन

दुनिया में हर देश की राजधानी है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जिसकी कोई ऑफिशियल राजधानी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

सबसे छोटा देश

नाउरू दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है। इससे भी छोटे देश हैं लेकिन उनकी राजधानी है।

Image credits: social media
Hindi

मात्र 21 किमी² में फैला है यह देश

यह देश केवल 21 किमी² (8.1 वर्ग मील) में फैला है।

Image credits: social media
Hindi

बिना राजधानी वाला देश

यह विश्व का एकमात्र ऐसा गणतांत्रिक राष्ट्र है जिसकी कोई राजधानी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

नाउरु के राष्ट्रपति

नौरु को चौदह प्रशासनिक जिलों और आठ निर्वाचन क्षेत्रों मे बांटा किया गया है। नाउरु के राष्ट्रपति लियोनेल आइ गिमिया हैं।

Image credits: social media
Hindi

12,511 लोग

नाउरू में सिर्फ 12,511 लोग रहते हैं। नाउरु के निवासी को नाउरुई कहा जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

एक हवाई अड्डा

इस देश में एक हवाई अड्डा है। यात्री सेवा नाउरू एयरलाइंस द्वारा प्रदान की जाती है।

Image credits: social media

पीरियॉडिक टेबल के जनक मेंडलीव के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

राजस्थान बजट पेश कर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने रचा इतिहास, जानें

208 CR दान करने वाले IIT ग्रेजुएट गुरुराज देशपांडे हैं सुधा मूर्ति के!

भिक्षु बनकर भी नहीं छोड़ी गणित, संत मैथमेटिशियन IIT ग्रेजुएट महान एमजे