दीया कुमारी राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री हैं। सीएम भजनलाल शर्मा सरकार में बजट पेश करने वाली यह महिला राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। जो राजस्थान का बजट पेश करेंगी।
22 साल बाद राजस्थान विधानसभा में कोई वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया। इससे पहले 2003 से प्रदेश के मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते आए हैं।
इस तरह राजस्थान की डिप्टी सीएम और स्वतंत्र प्रभार से वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान बजट पेश कर इतिहास रच दिया है।
दीया कुमारी काफी पढ़ी-लिखी हैं। स्कूली शिक्षा 3 जगहों पर हुई। जयपुर में महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, दिल्ली में मॉडर्न स्कूल और मुंबई में जी.डी सोमानी मेमोरियल स्कूल।
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दीया कुमारी लंदन अपनी दादी गायत्री देवी चलीं गईं और यहीं रह कर पढ़ाई पूरी की।
उन्होंने लंदन के चेल्सिया स्कूल ऑफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने जयपुर की एमिटी यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी में डॉक्टरेट (PhD) की डिग्री हासिल की है।
विधानसभा चुनाव के वक्त दीया कुमारी ने जो शपथ पत्र दाखिल किया था, उसके मुताबिक, डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास कैश के रूप में केवल 75 हजार 600 रुपये हैं।
बैंक खातों में जमा रकम एक करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रुपये हैं। दीया कुमारी के पास कई कीमती आभूषण हैं, जिनकी कुल कीमत 75 लाख 40 हजार 734 रुपये हैं।
बीजेपी की दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं।वर्तमान में राजस्थान की डिप्टी सीएम पद पर हैं।
जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती दीया कुमारी 2013 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बनीं।
दीया जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं। जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर थे।