Hindi

PPC 2024 में पीएम मोदी की सलाह- अपने घर के अंदर बनाएं नो गैजेट जोन

Hindi

घरों के अंदर नो गैजेट जोन

परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में पीएम मोदी ने टेक्नोलॉली के हस्तक्षेप के बिना क्वालिटी फैमिली टाइम की वकालत करते हुए अभिभावकों को घरों के अंदर नो गैजेट जोन की जरूरत पर जोर दिया।

Image credits: social media
Hindi

फैमिली टाइम में फोन न उठाएं

उन्होंने कहा- घर के अंदर 'नो गैजेट जोन' होना चाहिए। जब ​​आप अपने परिवार के साथ हों, खाने की मेज पर बैठे हों तो बातचीत करने के लिए फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल की तरह शरीर को रिचार्ज करें

पीएम मोदी ने ना केवल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बल्कि हमारे शरीर को भी "रिचार्ज" करने के महत्व पर बात की।

Image credits: social media
Hindi

नींद बहुत जरूरी

कहा कि अगर आपके मोबाइल को चार्ज करने की आवश्यकता है, तो क्या आपको अपने शरीर को भी चार्ज नहीं रखना चाहिए? इसके लिए उचित नींद लेना बहुत जरूरी है।

Image credits: social media
Hindi

छात्रों पर तीन तरह के दबाव

प्रधानमंत्री ने बताया कि छात्रों पर तनाव तीन प्रकार का होता है - साथियों के दबाव से प्रेरित, माता-पिता द्वारा और स्वयं से प्रेरित।

Image credits: social media
Hindi

छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें

छात्रों से कहा- कभी-कभी बच्चे खुद पर दबाव ले लेते हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। तैयारी के दौरान छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें। 

Image credits: social media
Hindi

धीरे-धीरे प्रदर्शन में सुधार लाएं

धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं, ऐसा करने से परीक्षा से पहले पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा

छात्रों को भारत के भविष्य को आकार देने वाला बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है।

Image credits: social media
Hindi

छात्र हमारे भविष्य को आकार देंगे

PPC के सातवें एडिशन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक इनोवेटिव हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा, हमारे छात्र हमारे भविष्य को आकार देंगे।

Image credits: social media

परीक्षा पे चर्चा 2024 में PM मोदी ने छात्रों को दी 10 बड़ी सलाह

IIT JEE टॉपर सतवत जगवानी, बीच में छोड़ा IIT बॉम्बे, कर रहे ये काम

IAS परी बिश्नोई ने छोड़ा सोशल मीडिया, इस स्ट्रेटजी से UPSC क्रैक की

दूध बेचने वाले की बेटी बनी IAS, ट्यूशन दे कर भरी पढ़ाई की फीस