Hindi

IIT JEE टॉपर सतवत जगवानी, बीच में छोड़ा IIT बॉम्बे, कर रहे ये काम

Hindi

जेईई एडवांस में एआईआर 1

सतवत जगवानी ने आईआईटी-जेईई परीक्षा में एआईआर 1 प्राप्त करके आईआईटी बॉम्बे में सीट हासिल की। लेकिन 2 साल बाद ही आईआईटी बॉम्बे छोड़ दिया।

Image credits: social media
Hindi

MIT में शामिल होने के लिए आईआईटी बॉम्बे छोड़ा

सतवत जगवानी आईआईटी-जेईई टॉपर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में जाने के लिए IIT बाम्बे छोड़ा था। सतवत जगवानी को जेईई एडवांस 2015 में एआईआर 1 मिला था।

Image credits: social media
Hindi

अपने फैसले से लोगों को आश्चर्यचकित किया

सतवत जगवानी के आईआईटी बॉम्बे छोड़ने के फैसले ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। हालांकि वह MIT में शामिल होने के लिए आईआईटी बॉम्बे छोड़ने वाले एकमात्र आईआईटी-जेईई टॉपर नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

इन्होंने भी बीच में छोड़ा था IIT बॉम्बे

जेईई एडवांस 2014 में एआईआर 1 प्राप्त करने वाले चित्रांग मुर्डिया ने भी आईआईटी बॉम्बे बीच में छोड़ एमआईटी में फिजिक्स की पढ़ाई की थी। 

Image credits: social media
Hindi

एक यूट्यूब चैनल बनाया

सतवत जगवानी ने MIT में जाने के अपने फैसले के बारे में ज्यादा कुछ शेयर नहीं किया है। आईआईटी-जेईई में एआईआर 1 हासिल करने के बाद, जगवानी ने एक Quora प्रोफाइल और एक यूट्यूब चैनल बनाया।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी उम्मीदवारों को प्रोग्रामिंग सिखाई

यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कई आईआईटी उम्मीदवारों के सवालों के जवाब दिए और प्रोग्रामिंग सिखाई।

Image credits: social media
Hindi

एमआईटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

सतवत जगवानी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने 2020 में एमआईटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसी संस्थान से उन्होंने मास्टर की डिग्री भी पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर

जगवानी अब अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं, जिसकी स्थापना 2021 में एक आईआईटी ग्रेजुएट्स ने की थी।

Image Credits: social media