सतवत जगवानी ने आईआईटी-जेईई परीक्षा में एआईआर 1 प्राप्त करके आईआईटी बॉम्बे में सीट हासिल की। लेकिन 2 साल बाद ही आईआईटी बॉम्बे छोड़ दिया।
सतवत जगवानी आईआईटी-जेईई टॉपर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में जाने के लिए IIT बाम्बे छोड़ा था। सतवत जगवानी को जेईई एडवांस 2015 में एआईआर 1 मिला था।
सतवत जगवानी के आईआईटी बॉम्बे छोड़ने के फैसले ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। हालांकि वह MIT में शामिल होने के लिए आईआईटी बॉम्बे छोड़ने वाले एकमात्र आईआईटी-जेईई टॉपर नहीं हैं।
जेईई एडवांस 2014 में एआईआर 1 प्राप्त करने वाले चित्रांग मुर्डिया ने भी आईआईटी बॉम्बे बीच में छोड़ एमआईटी में फिजिक्स की पढ़ाई की थी।
सतवत जगवानी ने MIT में जाने के अपने फैसले के बारे में ज्यादा कुछ शेयर नहीं किया है। आईआईटी-जेईई में एआईआर 1 हासिल करने के बाद, जगवानी ने एक Quora प्रोफाइल और एक यूट्यूब चैनल बनाया।
यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कई आईआईटी उम्मीदवारों के सवालों के जवाब दिए और प्रोग्रामिंग सिखाई।
सतवत जगवानी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने 2020 में एमआईटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसी संस्थान से उन्होंने मास्टर की डिग्री भी पूरी की।
जगवानी अब अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं, जिसकी स्थापना 2021 में एक आईआईटी ग्रेजुएट्स ने की थी।