Hindi

IAS रुक्मणी रियार कभी स्कूल में हुई थी फेल, बिना कोचिंग UPSC क्रैक की

Hindi

रुक्मणी रियार पहले प्रयास में UPSC में सफलता

आईएएस रुक्मणी रियार जो स्कूल में कभी फेल तक हो गई थी अपनी कठिन मेहनत से यूपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में दूसरा स्थान हासिल किया।

Image credits: social media
Hindi

सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री

रुक्मणी ने स्कूली शिक्षा गुरदासपुर में पूरी की।अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से स्नातक की। मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट से उन्होंने सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

एनजीओ के साथ इंटर्नशिप

TISS मुंबई से ग्रेजुएट होने के बाद रुक्मणी ने मैसूर में अशोदा और मुंबई में अन्नपूर्णा महिला मंडल जैसे गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ इंटर्नशिप पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

काम करने के दौरान सिविल सेवा में रुचि जगी

एनजीओ के लिए काम करने के दौरान रुक्मणि की सिविल सेवा में रुचि जगी, जिसके कारण उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का विकल्प चुना।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी परीक्षा में एआईआर 2

रुक्मणि ने 2011 में अपने पहले प्रयास में सफलतापूर्वक यूपीएससी पास कर ली और एआईआर 2 प्राप्त की।

Image credits: social media
Hindi

बिना कोचिंग की तैयारी

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग में दाखिला नहीं लेने का फैसला किया और सेल्फ स्टडी का ऑप्शन चुना।

Image credits: social media
Hindi

छठी से बारहवीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं

यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने छठी से बारहवीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं और नियमित रूप से पत्रिकाएं और न्यूज पेपर पढ़ी।

Image credits: social media
Hindi

IAS बनने की प्रेरक कहानी

रुक्मणी की कक्षा 6 में फेल होने से लेकर यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल करने तक की उनकी कहानी बाधाओं का सामना करने वाले कई लोगों को प्रेरित करती है।

Image credits: social media

क्यों सिकुड़ रहा है चंद्रमा? जानिए मूनक्वेक क्या होते हैं

कौन है चामी मुर्मू, लगाये 28 लाख पेड़, नुकसान, विरोध झेले पर अटल रही

ऑल इंडिया सर्वे रिपोर्ट की-प्वाइंट, देश के हायर एजुकेशन पर कही ये बात

IIT ग्रेजुएट मधु पंडित दास, लग्जरियस लाइफ छोड़, संवार रहे इनकी जिंदगी