IIT ग्रेजुएट मधु पंडित दास, लग्जरियस लाइफ छोड़, संवार रहे इनकी जिंदगी
Education Jan 27 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
आईआईटी बॉम्बे ग्रेजुएट संत
जानिए एक ऐसे आईआईटी बॉम्बे ग्रेजुएट मधु पंडित दास के बारे में जिसने आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद हाई सैलरी जॉब करने, लग्जरियस लाइफ जीने के बजाय अलग रास्ता चुना और संत बन गये।
Image credits: social media
Hindi
त्रिवेन्द्रम में जन्म
मधु पंडित दास का जन्म भारत के त्रिवेन्द्रम में मधुसूदन एस के रूप में हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक
मधु पंडित दास ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक पूरा किया। इस डिग्री के बाद वह देश-विदेश कहीं भी हाई प्रोफाइल जॉब कर, ऐश की जिंदगी जी सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं किया।
Image credits: social media
Hindi
आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई पूरी करने के बाद बने संत
मधु पंडित दास ने पूर्ण सत्य के अंतिम मार्ग की खोज में, आईआईटी बॉम्बे में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद संत बन गये।
Image credits: social media
Hindi
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के मिशन की सेवा
मधु पंडित दास ने अपने दिव्य अनुग्रह ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के मिशन की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने का फैसला किया।
Image credits: social meida
Hindi
प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता
फिलहाल मधु पंडित दास न केवल एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता हैं बल्कि इस्कॉन बैंगलोर के अध्यक्ष भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
अक्षय पात्र फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष
वह अक्षय पात्र फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं, जिसका एक दृष्टिकोण है - 'भारत में कोई भी बच्चा भूख के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।'
Image credits: social miedia
Hindi
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित
भारत सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है। वह वृन्दावन में आगामी प्रतिष्ठित सांस्कृतिक और विरासत परिसर, वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष भी हैं।