Hindi

तापसी उपाध्याय कौन है? बीटेक पानीपुरी वाली के अब 40 स्टॉल,सक्सेस जर्नी

Hindi

कौन है B.Tech पानीपुरी वाली तापसी उपाध्याय?

तापसी उपाध्याय बीटेक पानी पूरी वाली की फाउंडर हैं। सोशल मीडिया पर उपाध्याय का वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है। बीटेक डिग्री से लेकर पानीपुरी बेचने तक उनकी कहानी इंस्पायरिंग है।

Image credits: social media
Hindi

IITM कॉलेज से बी.टेक की डिग्री

तापसी उपाध्याय यूपी के मेरठ जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने IITM कॉलेज से बी.टेक की डिग्री हासिल की है। अक्सर वे अपने काम की वजह से चर्चा में रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन

तापसी ने बेंगलुरु के सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी से इतिहास में भी ग्रेजुएशन किया है। उस समय वह एक रेस्तरां चला रही थी जहां उत्तर भारतीय भोजन परोसा जाता था।लेकिन कोविड में यह बंद हो गया।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली के जनकपुरी में पहला पानीपुरी स्टॉल

21 साल की उम्र में तापसी उपाध्याय ने अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ दिल्ली के जनकपुरी में अपना पहला पानी पूरी स्टॉल-बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से खोला।

Image credits: social media
Hindi

स्वच्छता का खास ख्याल

स्टाल का नाम बीटेक पानीपुरी वाली देख कर लोग अक्सर रूक जाते हैं और पानीपुरी जरूर चखते हैं। हालांकि उनकी पानीपुरी बनाने से लेकर कस्टमर को खिलाने तक स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

एयरफ्रायर पानीपुरी

पानीपुरी तेल में तली नहीं एयरफ्रायर होती है। पानी में मिनरल वाटर का इस्तेमाल किया जाता है। पानीपुरी स्टॉल लगाने के 4 से 5 महीने के अंदर ही उन्होंने 10 लाख से अधिक की कमाई की।

Image credits: social media
Hindi

एक से 40 स्टॉल तक का सफर

तापसी उपाध्याय दिल्ली के अलग-अलग इलाके में अब 40 पानीपुरी स्टॉल लगाती हैं। शुरुआत में वह स्कूटी की मदद से से अपना पानीपुरी पुलिंग कार्ट एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाती थी।

Image credits: social media
Hindi

स्कूटी से महिंद्रा थार तक सफर

स्कूटी के बाद फिर बुलेट बाइक से और अब वह महिद्रा थार से अपना पुलिंग कार्ट खींचती हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स

तापसी उपाध्याय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स हैं। तापसी कहती हैं कि स्कूटर से थार तक का समय आसान नहीं था यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने हजारों दिन कड़ी महेनत की है।

Image Credits: social media