भारतीय टेनिस दिग्गज रोहन बोपन्ना ने पुरुष युगल टेनिस में नंबर एक स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। बोपन्ना 43 साल के हैं।
रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
अब बोपन्ना की नजर ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी पर है। यदि वे सफल होते हैं, तो वे ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच देंगे।
रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 को मल्लिका बोपन्ना और एम जी बोपन्ना के घर हुआ था। कर्नाटक के कोडागु जिले में जो एथलीट तैयार करने के लिए प्रसिद्ध है।
रोहन ने 11 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया। उन्होंने 19 साल की उम्र तक हॉकी और फुटबॉल जैसे अन्य खेल खेलना जारी रखा, फिर पूरी तरह से प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी बनने पर फोकस किया।
रोहन की गिनती भारत के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में होती है। कोर्ट पर उनकी सर्विस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय टेनिस सर्किट पर सबसे प्रतिष्ठित युगल खिलाड़ियों में से एक बना दिया है।
स्टार टेनिस खिलाड़ी बोपन्ना के पिता एम.जी बोपन्ना एक कॉफी प्लांटर हैं जबकि उनकी मां मलिका बोपन्ना हाउसवाइफ हैं। रोहन की एक बड़ी बहन भी है जो मुंबई में रहती है।
रोहन बोपन्ना ने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सटी के श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से की है।
रोहन बोपन्ना ने साइकोलॉजिस्ट सुप्रिया अन्निया से शादी की है। दोनों की लव मैरेज है। दोनों की एक बेटी त्रिधा बोपन्ना है।