सहारनपुर, देवबंद के 27 वर्षीय सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 परीक्षा के टॉपर बने हैं। इस सफलता के साथ ही सिद्धार्थ का एसडीएम बनने का सपना पूरा हो गया।
सिद्धार्थ के पिता राजेश गुप्ता की कस्बे में ही किराना की दुकान है, जबकि मां अंजना गुप्ता गृहणी हैं। सिद्धार्थ की दो बड़ी बहन हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
सिद्धार्थ का चयन 2022 में नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ था। वर्तमान में वह बिजनौर में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
सिद्धार्थ गुप्ता ने यूपीपीएससी पीसीएस की तैयारी के दौरान हर दिन 12 से 13 घंटे पढ़ाई की।
सिद्धार्थ गुप्ता ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई देवबंद के दून वैली स्कूल में की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से फिजिक्स में ऑनर्स किया।
ग्रेजुएशन के बाद ही सिद्धार्थ गुप्ता ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी। पहले प्रयास में उन्होंने पीसीएस 2022 मं 7वीं रैंक हासिल की। जबकि दूसरे प्रयास में पीसीएस टॉपर बने।