आर्मी ऑफिसर की 22 की साल बेटी बनी IAS, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
Education Jan 20 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कर्नल दलबारा सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल मीन सिंह की बेटी चंद्रज्योति सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
अनुशासित और प्रेरक वातावरण में पली-बढ़ी चंद्रज्योति सिंह
अनुशासित और प्रेरक वातावरण में पली-बढ़ी चंद्रज्योति सिंह के माता-पिता ने उनमें कम उम्र से ही दृढ़ता और समर्पण जैसे वैल्यूज भरे ।
Image credits: social media
Hindi
10 बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए
चंद्रज्योति सिंह ने जालंधर के एपीजे स्कूल से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए और चंडीगढ़ के भवन विद्यालय, चंडीगढ़ से कक्षा 12वीं में 95.4% मार्क्स हासिल किए।
Image credits: social media
Hindi
सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन
2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से 7.75 सीजीपीए के साथ इतिहास में ग्रेजुएशन पूरी की।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेजुएशन के बाद 1 साल का ब्रेक
ग्रेजुएशन के बाद एक साल का ब्रेक लिया और फिर यूपीएससी तैयारी शुरू की।
Image credits: social media
Hindi
एआईआर 28
जबरदस्त स्ट्रेटजी और अटूट समर्पण के साथ उन्होंने न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की बल्कि एआईआर 28 हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
22 साल की उम्र में बनी IAS
मात्र 22 साल की उम्र में चंद्रज्योति सिंह आईएएस ऑफिसर बन गईं।