रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कर्नल दलबारा सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल मीन सिंह की बेटी चंद्रज्योति सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की।
अनुशासित और प्रेरक वातावरण में पली-बढ़ी चंद्रज्योति सिंह के माता-पिता ने उनमें कम उम्र से ही दृढ़ता और समर्पण जैसे वैल्यूज भरे ।
चंद्रज्योति सिंह ने जालंधर के एपीजे स्कूल से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए और चंडीगढ़ के भवन विद्यालय, चंडीगढ़ से कक्षा 12वीं में 95.4% मार्क्स हासिल किए।
2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से 7.75 सीजीपीए के साथ इतिहास में ग्रेजुएशन पूरी की।
ग्रेजुएशन के बाद एक साल का ब्रेक लिया और फिर यूपीएससी तैयारी शुरू की।
जबरदस्त स्ट्रेटजी और अटूट समर्पण के साथ उन्होंने न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की बल्कि एआईआर 28 हासिल की।
मात्र 22 साल की उम्र में चंद्रज्योति सिंह आईएएस ऑफिसर बन गईं।