लीडिंग फूड और बेवरेज कंपनी पेप्सिको इंडिया ने अहमद अलशेख के स्थान पर जागृत कोटेचा को इंडिया ऑपरेशंस का सीईओ नियुक्त किया है।
कोटेचा इससे पहले एएमईएसए (अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया क्षेत्र) के लिए सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और चीफ कमर्शियल ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे।
कोटेचा ने मुंबई विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है और उन्होंने एसवीकेएम के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मार्केटिंग में एमबीए पूरा किया है।
प्रोफेशनल जर्नी 1992 और 1994 के बीच सेल्स में कैडबरी इंडिया के साथ शुरू हुई। 1994 में वह पेप्सिको इंडिया में शामिल हुए, जहां उन्होंने सेल्स और मार्केटिंग में कई भूमिकाएं निभाईं।
वह 1997 में रीजनल सेल्स मैनेजर बने और 1999 तक वेस्टर्न स्नैक के मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया। इन वर्षों में कोटेचा ने विविध रोल प्ले किये
2000 में थाईलैंड में रीजनल सेल्स, 2002 तक ASPACD में फूड सेल्स डायरेक्टर, फिलीपींस में कमर्शियल डायरेक्ट, 2006 -10 के बीच मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई/प्रशांत, मंगोलिया में जीएम बने।
2011 से उन्होंने कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है, जिनमें थाईलैंड में जेनरल मैनेजर-कंट्री मैनेजर, वीपी-स्नैक्स कैटेगरी इंडिया रीजन, वीपी ग्लोबल अफोर्डेबल प्लेटफॉर्म-फूड्स है।
हाल ही में जनवरी 2020 से AMESA के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चीफ कमर्शियल ऑफिसर की भूमिका निभाई।