Education

पेप्सिको इंडिया के CEO जागृत कोटेचा कौन हैं, जानें कहां से की पढ़ाई?

Image credits: social media

जागृत कोटेचा पेप्सिको इंडिया के नये CEO

लीडिंग फूड और बेवरेज कंपनी पेप्सिको इंडिया ने अहमद अलशेख के स्थान पर जागृत कोटेचा को इंडिया ऑपरेशंस का सीईओ नियुक्त किया है।

Image credits: social media

चीफ कमर्शियल ऑफिसर थे

कोटेचा इससे पहले एएमईएसए (अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया क्षेत्र) के लिए सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और चीफ कमर्शियल ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे।

Image credits: social media

जागृत कोटेचा एजुकेशन

कोटेचा ने मुंबई विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है और उन्होंने एसवीकेएम के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मार्केटिंग में एमबीए पूरा किया है।

Image credits: social media

कैडबरी इंडिया के साथ शुरुआत

प्रोफेशनल जर्नी 1992 और 1994 के बीच सेल्स में कैडबरी इंडिया के साथ शुरू हुई। 1994 में वह पेप्सिको इंडिया में शामिल हुए, जहां उन्होंने सेल्स और मार्केटिंग में कई भूमिकाएं निभाईं।

Image credits: social media

1999 तक वेस्टर्न स्नैक के मार्केटिंग मैनेजर

वह 1997 में रीजनल सेल्स मैनेजर बने और 1999 तक वेस्टर्न स्नैक के मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया। इन वर्षों में कोटेचा ने विविध रोल प्ले किये

Image credits: social media

कई रोल

2000 में थाईलैंड में रीजनल सेल्स, 2002 तक ASPACD में फूड सेल्स डायरेक्टर, फिलीपींस में कमर्शियल डायरेक्ट, 2006 -10 के बीच मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई/प्रशांत, मंगोलिया में जीएम बने।

Image credits: social media

थाईलैंड में जेनरल मैनेजर-कंट्री मैनेजर

2011 से उन्होंने कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है, जिनमें थाईलैंड में जेनरल मैनेजर-कंट्री मैनेजर, वीपी-स्नैक्स कैटेगरी इंडिया रीजन, वीपी ग्लोबल अफोर्डेबल प्लेटफॉर्म-फूड्स है। 

Image credits: social media

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चीफ कमर्शियल ऑफिसर

हाल ही में जनवरी 2020 से AMESA के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चीफ कमर्शियल ऑफिसर की भूमिका निभाई।

Image credits: social media