ऑल इंडिया सर्वे रिपोर्ट की-प्वाइंट, देश के हायर एजुकेशन पर कही ये बात
Hindi

ऑल इंडिया सर्वे रिपोर्ट की-प्वाइंट, देश के हायर एजुकेशन पर कही ये बात

हायर एजुकेशन इनरोलमेंट बढ़ी
Hindi

हायर एजुकेशन इनरोलमेंट बढ़ी

एआईएसएचई रिपोर्ट के अनुसार हायर एजुकेश्न में कुल नामांकन 2020-21 में 4.14 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में लगभग 4.33 करोड़ हो गया है। 2014-15 में नामांकन में 3.42 करोड़ था।

Image credits: Getty
महिला नामांकन में 50 लाख की वृद्धि
Hindi

महिला नामांकन में 50 लाख की वृद्धि

वुमन इनरोलमेंट 2020-21 में 2.01 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 2.07 करोड़ हो गया है। 2014-15 में 1.57 करोड़ (32%) से महिला नामांकन में लगभग 50 लाख की वृद्धि हुई है।

Image credits: Getty
 वुमन पीएचडी इनरोलमेंट दोगुनी
Hindi

वुमन पीएचडी इनरोलमेंट दोगुनी

वुमन पीएचडी इनरोलमेंट 2014-15 में 0.48 लाख से दोगुना होकर 2021-22 में 0.99 लाख हो गया है। महिला पीएचडी नामांकन में वार्षिक वृद्धि 10.4 प्रतिशत है।

Image credits: Getty
Hindi

साइंस स्ट्रीम में महिलाएं अधिक

2021-22 में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और एम.फिल लेवल पर कुल एडमिशन में से 57.2 लाख छात्र साइंस स्ट्रीम में नामांकित हैं, जिसमें महिला 29.8 लाख और पुरुष छात्र 27.4 लाख हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एसटी, एससी छात्रों के नामांकन में वृद्धि

रिपोर्ट के अनुसार एसटी छात्रों का नामांकन 2014-15 के 16.41 लाख से बढ़कर 2021-22 में 27.1 लाख हो गया। एसटी छात्रों का नामांकन 2014-15 के 16.41 लाख से बढ़कर 2021-22 में 27.1 लाख हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

पूर्वोत्तर राज्यों में कुल छात्र नामांकन बढ़ी

पूर्वोत्तर राज्यों में कुल छात्र नामांकन 2014-15 में 9.36 लाख की तुलना में 2021-22 में 12.02 लाख है।

Image credits: Getty
Hindi

उत्तर पूर्व राज्यों में महिला नामांकन में बढ़ोत्तरी

उत्तर पूर्व राज्यों में महिला नामांकन 2021-22 में 6.07 लाख है, जो पुरुष नामांकन 5.95 लाख से अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

2011 से उच्च शिक्षा पर हो रहा सर्वेक्षण

शिक्षा मंत्रालय 2011 से उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण आयोजित कर रहा है। जिसमें देश में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले सभी भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

सर्वेक्षण क्राइटेरिया

सर्वेक्षण विभिन्न मापदंडों जैसे छात्र नामांकन, शिक्षकों का डेटा, इंफ्रास्ट्रक्चर इंफॉर्मेशन, फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन आदि पर विस्तृत जानकारी पर आधारित है।

Image credits: Getty

IIT ग्रेजुएट मधु पंडित दास, लग्जरियस लाइफ छोड़, संवार रहे इनकी जिंदगी

तापसी उपाध्याय कौन है? बीटेक पानीपुरी वाली के अब 40 स्टॉल,सक्सेस जर्नी

पॉवरलिफ्टिंग में जीते कई मेडल, फिर UPSC क्रैक कर ऑफिसर बने रवि कपूर

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं, जानें परेड का महत्व, इतिहास