Education

परीक्षा पे चर्चा 2024 में PM मोदी ने छात्रों को दी 10 बड़ी सलाह

Image credits: social media

ज्यादा लिखने पर ध्यान दें

आजकल मोबाइल और कंप्यूटर की वजह से लिखने की आदत कम हो रही है। ऐसे में पहले लिखने की ज्यादा कोशिश करें। यह बोर्ड परीक्षा में बहुत काम आएगा। हम जितना लिखेंगे, उतना चीजें याद होंगी।

Image credits: social media

परीक्षा के दौरान घबराहट में गलती से कैसे बचें

परीक्षा से 5 मिनट पहले खुद को कंफर्ट कीजिए। जैसे ही प्रश्न पत्र आए तो अगल बगल की दुनिया को भूलकर सिर्फ प्रश्न और उत्तर पर ध्यान दें। अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ही फोकस रहें।

Image credits: social media

टीचर-स्टूडेंट्स की बॉडिंग

टीचर और स्टूडेंट का नाता पहले दिन से लेकर परीक्षा आने तक बना रहना चाहिए।ऐसा हो तो परीक्षा के समय तनाव नहीं आएगा। जैसे डॉक्टर मरीज की बॉडिंग अच्छी हो तो बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है।

Image credits: social media

दोस्तों से स्पर्धा करें ईर्ष्या नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि दोस्ती लेन देन के लिए नहीं है। अपने दोस्त से स्पर्धा करें, ईर्ष्या न करें। हेल्दी कंपीटिशन करें।

Image credits: social media

तनाव से बचने के लिए सामर्थ्यवान बनें

परीक्षा के तनाव से बचने के लिए सबसे पहले खुद को सामर्थ्यवान बनायें। मन से तय करना होगा। मन तैयार हो गया तो दबाव को आसानी से झेला जा सकता है।

Image credits: social media

नींद का महत्व

प्रधानमंत्री ने नींद का महत्व बताया। कहा मैं 30 सेकेंड में डीप स्लीप में चला जाता हूं। यह पूरे साल चलता रहता है। जब जागें तो पूरी तरह से जागें और जब नींद लें तो पूरी तरह से लें।

Image credits: social media

एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए

संतुलित आहार लेना जरूरी है। एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए। जैसे हम टूथब्रश रोज करते हैं वैसे ही व्यायाम भी रोज करना चाहिए। कोई न कोई रास्ता निकाले जिससे आपकी फिजिकल एक्टिविटी होती रहे।

Image credits: social media

कंफ्यूजन सबसे बुरी

सबसे बुरी स्थिति कंफ्यूजन है। करियर अनिश्चितता से बचना चाहिए। निर्णय करने से पहले सभी तराजू पर तौलना चाहिए। कोई भी विषय छोटा नहीं है, हमें उसमें जान भरनी चाहिए, वह बड़ा हो जाएगा।

Image credits: social media

मोबाइल, सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक हद तक

मोबाइल के ऊपर कितनी भी प्रिय चीजें आती हों तो भी समय तय करना होगा। समय का उपयोग कैसे करना है तो यह आपको तय करना है। मोबाइल का कैसे और कितना उपयोग करना है, तय करना चाहिए।

Image credits: social media